Advertisement
11 April 2018

ओवैसी का तंज, मोदी झूठे वादे पूरे नहीं करने के प्रायश्चित में उपवास पर क्यों नहीं बैठते

file photo

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआइएमआइएम) के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12 अप्रैल को किए जाने वाले उपवास पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपने झूठे वादों को पूरा नहीं करने पाने के प्रायश्चित में उपवास पर क्यों नहीं बैठते।


ओवैसी ने सवाल किया कि क्या वे अपनी जान गंवाने वाले किसानों के लिए भी उपवास पर बैठेंगे। एआइएमआइएम सांसद ने कहा कि क्या मोदी दलितों पर हो रहे अत्याचार और लोगों को रोजगार उपलब्ध नहीं कराने के कारण भी ऐसा कदम उठाएंगे।

Advertisement

 गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर संसद के बजट सत्र को बाधित करने का आरोप लगाते हुए उपवास करने की घोषणा की है। 12 अप्रैल को मोदी अपने दफ्तर में उपवास करेंगे जबकि शाह कर्नाटक के हुबली में उपवास करेंगे। पार्टी के सांसद अपने निर्वाचन क्षेत्रों में उपवास करेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Asaduddin, Owaisi, aimim, narendra, modi, fast
OUTLOOK 11 April, 2018
Advertisement