ओवैसी का तंज, मोदी झूठे वादे पूरे नहीं करने के प्रायश्चित में उपवास पर क्यों नहीं बैठते
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआइएमआइएम) के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12 अप्रैल को किए जाने वाले उपवास पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपने झूठे वादों को पूरा नहीं करने पाने के प्रायश्चित में उपवास पर क्यों नहीं बैठते।
Why doesn't the prime minister sit on a fast to atone for his false promises? Will he sit on fast for farmers who lost their lives, for atrocities on Dalits and for not being able to provide employment? : Asaduddin Owaisi, All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) pic.twitter.com/7Sd5mjlmWh
— ANI (@ANI) April 11, 2018
ओवैसी ने सवाल किया कि क्या वे अपनी जान गंवाने वाले किसानों के लिए भी उपवास पर बैठेंगे। एआइएमआइएम सांसद ने कहा कि क्या मोदी दलितों पर हो रहे अत्याचार और लोगों को रोजगार उपलब्ध नहीं कराने के कारण भी ऐसा कदम उठाएंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर संसद के बजट सत्र को बाधित करने का आरोप लगाते हुए उपवास करने की घोषणा की है। 12 अप्रैल को मोदी अपने दफ्तर में उपवास करेंगे जबकि शाह कर्नाटक के हुबली में उपवास करेंगे। पार्टी के सांसद अपने निर्वाचन क्षेत्रों में उपवास करेंगे।