Advertisement
01 April 2021

ममता क्या दूसरी सीट से लड़ेंगी, PM मोदी के सवाल पर यशवंत सिन्हा बोले- सबसे चीप टिप्पणी

FILE PHOTO

पश्चिम बंगाल के उलुबेड़िया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जनसभा में ममता बनर्जी पर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि नंदीग्राम में जो हुआ, यह दिखाता है कि ममता बनर्जी हार मान चुकी हैं। उन्होंने पूछा कि क्या आप (ममता बनर्जी) चुपचाप किसी एक सीट से नामांकन भरने वाली हैं। वहीं, , तृणमूल कांग्रेस के नेता यशवंत सिन्हा ने पीएम मोदी के बयान की निंदा की और इसे चीप टिप्पणी बताया है।

यशवंत सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि यह साफ हो गया है कि पीएम मोदी सीधे बीजेपी के डर्टी ट्रिक्स विभाग के प्रमुख हैं। उनकी ओर से ममता बनर्जी के किसी दूसरी सीट से चुनाव लड़ने का मुद्दा उठाना, ऐसे समय में जब नंदीग्राम में मतदान चल रहा है, अब तक की सबसे सस्ती टिप्पणी है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सही कहा कि ममता दीदी दूसरी जगह से भी चुनाव लड़ेंगी। लेकिन जहां जाएंगी वहां हारेंगी। दोबारा चुनाव के लिए दबाव बनाएंगी, पूरे देश के राजनीतिक दलों को बुलाती हैं और तब तक यहां तैयारी चल रही है कि कहां से नामांकन भरा जाए।

Advertisement

टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के उत्तर प्रदेश, बिहार से गुंडों को नंदीग्राम लाए जाने के दावे पर पीएम मोदी ने कहा कि संविधान ममता बनर्जी को दूसरे राज्यों के खिलाफ बोलने की इजाजत नहीं देता। वहीं ममता बनर्जी के मदद और समर्थन के लिए दूसरे दलों के नेताओं से अपील पर भी प्रधानमंत्री मोदी ने तंज कसा। पीएम मोदी ने कहा कि दीदी को चुनावों में हार का डर अभी से सताने लगा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 01 April, 2021
Advertisement