Advertisement
10 July 2024

जाति आधारित जनगणना रिपोर्ट मंत्रिमंडल के सामने रखेंगे: सिद्धारमैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट राज्य मंत्रिमंडल के सामने रखी जाएगी।

सामाजिक-आर्थिक और शिक्षा सर्वेक्षण रिपोर्ट इस साल फरवरी में राज्य सरकार को सौंपी गई थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसे सार्वजनिक नहीं किया गया।

सिद्धारमैया ने मंगलवार को बेंगलुरु में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “मैंने अभी तक रिपोर्ट नहीं देखी है। इसे मंत्रिमंडल के सामने रखना होगा, जो हम करेंगे।”

Advertisement

रिपोर्ट सौंपे जाने से पहले ही कुछ समुदायों के नेताओं ने दावा किया था कि यह दोषपूर्ण है, क्योंकि घर-घर जाकर सर्वेक्षण नहीं किया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: caste census report, Cabinet, Siddaramaiah
OUTLOOK 10 July, 2024
Advertisement