Advertisement
30 April 2016

बंगाल के सहयोगी कांग्रेस पर केरल में येचुरी का हमला

गूगल

गौरतलब है कि येचुरी की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी खुद पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को हराने के लिए कांग्रेस के साथ मैच फिक्सिंग कर चुकी है और दोनों मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।

कोच्चि में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में येचुरी ने कोल्लम में 10 अप्रैल को मंदिर में हुए अग्निकांड के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की ओमन चांडी द्वारा प्रशंसा को मैच फिक्सिंग का संकेत बताया। माकपा नेता ने कहा, राज्य सरकार के अधिकारियों ने कहा था कि त्रासदी के दिन ही मोदी की यात्रा से वाकई काम में खलल पहुंचा। इन सभी बातों के बाद भी प्रधानमंत्री की यात्रा की मुख्यमंत्री ने प्रशंसा की... यह बड़ा विचित्र है। यह कोई नई बात नहीं है कि आरएसएस और कांग्रेस के बीच मैच फिक्सिंग है, आप पहले भी इसे देख चुके हैं...।

जब उनसे पूछा गया कि क्या आरएसएस और कांग्रेस के बीच इस मैच फिक्सिंग का नतीजे पर कोई असर पड़ेगा तो उन्होंने तिरुवनंतपुरम से भाजपा प्रत्याशी क्रिक्रेटर श्रीसंत पर कटाक्ष किया, यह मैं नहीं जानता, जब श्रीसंत उम्मीदवार हो (श्रीसंत के खिलाफ लगे स्पॉट फिक्सिंग आरोपों के संदर्भ में)। येचुरी ने कहा कि केरल में यूडीएफ सरकार को बाहर का रास्ता दिखाना और एलडीएफ को सत्ता में लाना ही उनकी पार्टी का मूल उद्देश्य है।

Advertisement

जब उनसे पूछा गया कि एलडीएफ के लिए भाजपा बड़ी शत्रु है या कांग्रेस तब उन्होंने कहा, भाजपा बहुत बड़ी दुश्मन है जिसे न केवल केरल बल्कि देश में राजनीतिक रूप से हराया जाना जरूरी है। यह केरल से मेरी अपील है। उससे पहले यहां हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उन्होंने दावा किया कि लोगों ने कांग्रेस नीत भ्रष्ट यूडीएफ सरकार के खिलाफ वोट देने का निर्णय कर लिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: केरल, माकपा, सीताराम येचुरी, कांग्रेस, आरएसएस, श्रीसंत, चुनाव, विधानसभा, भाजपा
OUTLOOK 30 April, 2016
Advertisement