Advertisement
21 July 2016

योगी सीएम प्रत्‍याशी बने तो मां काली से उनकी हार की प्रार्थना करूंंगा : अमर

पीटीआई

काशी में विकास के नाम पर उन्होंने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि मोदी ने काशी के अस्सी घाट को सुन्दर बनाने की घोषणा की थी लेकिन अभी तक वहां 80 पत्थर भी नहीं रखा गया है। काशी के विकास के नाम पर मोदी निल बटे सन्नाटा हैं।

अमर सिंह गुजरे जमानेे की अदाकारा जयप्रदा और डिंपल कपाड़िया के साथ सावन के पहले दिन विंध्यवासिनी दरबार में पहुंचे। जहां उन्‍होंने विधिवत पूजा अर्चना की। बाद में पत्रकारों से उन्‍होंनेे कहा कि विंध्‍यवासिनि मांं की मेरे और मेरे परिवार पर बड़ी कृपा है। राज्य सभा सांसद बनने के बाद पहली बार आया हूं। मांं से मन्नत मांगी है कि काफी ताकत दें ताकि हम देश के लिए कुछ कर सकें।

उन्‍होंने कहा कि योगी संत हैं। वह राजनीतिक रुप से सफल हुए तो उन्‍हें बहुत निराशा होगी। इसलिए मैं उनकी हार की कामना करता हूं। उनके विजयी होने पर हम एक तेजस्‍वी आदमी को खो देंगे। अमर सिंह के साथ आयी जयाप्रदा इस बार थोड़ा नाराज दिखीं। जब अमर सिंह ने उन्हें बगल में बैठने के लिए कहा तो वह नहीं बैठीं और दूसरी कुर्सी पर बैठ गईं। डिम्पल कपाड़िया अमर के बगल में बैठीं। जयाप्रदा ने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि अभी तय नहीं है। मैं तो किसी पार्टी में नहीं हूं। डिम्पल कपाड़िया गर्मी से बेहाल दिखी। एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: योगी आदित्‍यनाथ, अमर सिंह, सपा, भाजपा, यूपी, विधानसभा चुनाव, सीएम प्रत्‍याशी, जया प्रदा, डिंपल कपाड़िया, amar singh, aditynath, bjp, sp, election, defeat, worship
OUTLOOK 21 July, 2016
Advertisement