Advertisement
25 January 2025

आईसीसी की पुरुष टी20 ऑल स्टार एकादश के कप्तान बने रोहित; टीम में बुमराह, पंड्या, अर्शदीप भी शामिल

पिछले साल जून में भारतीय टीम को दूसरा आईसीसी टी20 विश्व कप खिताब दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा को ‘आईसीसी पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम ऑफ द ईयर 2024’ का कप्तान चुना गया।

भारतीयों के दबदबे वाली इस ‘ऑल स्टार एकादश’ में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी शामिल हैं। बुमराह आईसीसी की ‘टेस्ट टीम ऑफ द ईयर’ में भी शामिल हैं।

भारतीय खिलाड़ियों के अलावा आईसीसी ‘पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम ऑफ द ईयर’ में अन्य देशों के बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भी मौजूद हैं।

ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड, इंग्लैंड के फिल सॉल्ट, पाकिस्तान के बाबर आजम, वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, अफगानिस्तान के राशिद खान और श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा शामिल हैं।
Advertisement

टेस्ट कप्तान और टेस्ट बल्लेबाज रोहित पिछले कुछ महीनों में कई असफलताओं के कारण काफी दबाव में हैं। लेकिन 37 वर्षीय रोहित की साख छोटे प्रारूपों में मजबूत बनी हुई है।

टी20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तान और बल्लेबाज दोनों के तौर पर 2024 रोहित के लिए अविस्मरणीय रहा।

इस अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने 11 मैचों में 42.00 के शानदार औसत और 160 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए। रोहित ने तीन अर्धशतक जड़कर भारत के टी20 विश्व कप अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसमें सुपर आठ चरण में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रन की शानदार पारी भी शामिल है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा, ‘‘रोहित के कुशल नेतृत्व ने दबाव भरी स्थितियों में युवा भारतीय टीम का मार्गदर्शन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इससे उन्होंने भारत के सबसे महान टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तानों में से एक के तौर पर अपनी विरासत को मजबूत किया।’’

इसी तरह पंड्या ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक के रूप में अपना कद मजबूत किया और भारत के सफल अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 17 मैच में 352 रन बनाने के साथ 16 विकेट झटके जिससे आईसीसी पुरुष टी20 आलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर रहे।

पंड्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए आखिरी ओवर में 16 रन बचाए जिससे भारत की खिताबी जीत सुनिश्चित हुई।

फाइनल में उन्होंने 20 रन देकर तीन विकेट झटके जिससे दबाव में उनकी काबिलियत दिखी।

बुमराह ने 2024 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए अपनी सटीक और निरंतर गेंदबाजी से भारतीय आक्रमण की अगुआई की। उन्होंने आठ मैच में 8.26 के शानदार औसत से 15 विकेट लिए।

उनकी खतरनाक यॉर्कर और अंतिम ओवरों में गेंदबाजी ने भारत की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिससे उन्हें आईसीसी के ‘पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के लिए नामांकित किया।

इसके विजेता की अगले तीन दिन में घोषणा होगी।

बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह 2024 में भारत के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे, उन्होंने 18 मैचों में 13.50 की औसत से 36 विकेट झटके।

अर्शदीप की गेंद को जल्दी स्विंग करने और अंतिम ओवरों में सटीक यॉर्कर डालने की काबिलियत ने उन्हें भारतीय टीम के लिए अहम बना दिया। उन्होंने टी20 विश्व कप के संयुक्त मेजबान अमेरिका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नौ रन देकर चार विकेट झटके।

आईसीसी की 2024 की पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम :

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह (सभी भारतीय); ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया); फिल सॉल्ट (इंग्लैंड); बाबर आजम (पाकिस्तान); निकोलस पूरन (विकेटकीपर; वेस्टइंडीज); सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे); राशिद खान (अफगानिस्तान) और वानिंदु हसारंगा (श्रीलंका)।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: the captain of ICC's Men's T20 All Star XI, ICC's Men's T20 All Star XI, rohit sharma, Jaspreet bumrah
OUTLOOK 25 January, 2025
Advertisement