Advertisement
12 December 2021

'यदि गोपीनाथ मुंडे जिंदा होते तो महाराष्ट्र में नहीं टूटता शिवसेना-भाजपा का गठबंधन', दिवंगत नेता की जयंती पर बोले संजय राउत

भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की जयंती पर शिवसेना के नेता संजय राउत ने उन्हे याद किया। इस मौके पर राउत ने कहा कि यदि गोपीनाथ मुंडे जिंदा होते तो महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा का गठबंधन नहीं टूटता। गोपीनाथ मुंडे शिवसेना और उसकी ताकत को समझते थे। महाराष्ट्र भाजपा में मुंडे के कद की बराबरी करने वाला दूसरा कोई नेता नहीं है।

संजय राउत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा में ऐसा कोई नेता नहीं दिखता जो दिवंगत नेता की तरह संवाद कर सके या शिवसेना को समझ सके।

राउत ने यह भी कहा कि मुंडे ने अंत तक यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि शिवसेना-भाजपा गठबंधन बना रहे। यदि भाजपा नेता जिंदा होते तो राज्य की राजनीति अगल होती। मुंडे महाराष्ट्र के लोकप्रिय नेता थे और हमने 25 से 30 साल तक उनके साथ काम किया है।

Advertisement

इस दौरान एनसीपी सुप्रीमो ने शरद पवार की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य में महाविकास अघाड़ी सरकार पवार के नेतृत्व और मार्गदर्शन में सफल रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: संजय राउत, गोपीनाथ मुंडे, शिवसेना, भाजपा, महाराष्ट्र राजनीति, Sanjay Raut, Gopinath Munde, Shiv Sena, BJP, Maharashtra Politics
OUTLOOK 12 December, 2021
Advertisement