Advertisement
14 July 2021

शिवसेना-बीजेपी में बढ़ रही नजदीकियां, इस दिग्गज नेता ने फिर की मोदी की तारीफ

file photo

इन दिनों महाराष्ट्र की राजनीतिक सियासत के रंग बदले हुए नजर आ रहे हैं। एक ओर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की विपक्ष को एकजुट करने की खबरें हैं। वहीं दूसरी ओर शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। संजय राउत ने प्रशंसा करते हुए कहा कि पीएम मोदी के सामने विपक्ष का कोई चेहरा नहीं है।

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि मेरा मानना है कि नरेंद्र मोदी देश और भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता है। इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि पिछले सालों में भाजपा को जो सफलता मिली है वह केवल नरेंद्र मोदी के कारण है।

संजय राउत ने आगे कहा कि मोदी का सामना करने के लिए विपक्ष के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं है। जब तक विपक्ष के पास कोई चेहरा नहीं आता है, तब तक कोई विकल्प नहीं है। इसके अलावा शिवसेना सांसद ने यह भी कहा कि पीएम मोदी से टक्कर के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार सबसे सही उम्मीदवार हैं।

Advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व पर संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के एक बड़े नेता हैं, लेकिन उनसे भी बड़े नेता मौजूद हैं। राउत ने कहा कि कांग्रेस में भी लीडरशिप को लेकर संकट है, इसलिए अभी तक पार्टी प्रेसिडेंट नहीं चुन पाए हैं।

दूसरी ओर विपक्षी एकता के लिए कड़ी मेहनत कर रहे प्रशांत किशोर पर संजय राउत ने कहा कि प्रशांत ने बंगाल में अच्छा काम किया है। ऐसा टीएमसी का कहाना है। टीएमसी और प्रशांत किशोर में एक एग्रीमेंट भी हुआ था। उन्होंने आगे बताया कि महाराष्ट्र में प्रशांत किशोर ने काम किया था, हमारे साथ भी कुछ काम किया था।

बता दें कि शिवसेना का बयान ऐसे वक्त में आया है जब मंगलवार को प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की। इससे पहले प्रशांत किशोर  शरद पवार से भी कई बार मुलाकात कर चुके हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: संजय राउत, नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, शिवसेना सांसद, महाराष्ट्र की रजनीतिक सियासत, प्रशांत किशोर, Sanjay Raut, Narendra Modi, Rahul Gandhi, Shiv Sena MP, Political politics of Maharashtra, Prashant Kishor
OUTLOOK 14 July, 2021
Advertisement