अनिल देखमुख की गिरफ्तारी पर खुलकर बोले शरद पवार, कहा-भाजपा को कीमत चुकानी पड़ेगी
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को ईडी, सीबीआई की कार्रवाई को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार को आढ़े हाथों लिया है। शरद पवार ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एनसीपी हो, कांग्रेस हो या शिवसेना, हमारे सहयोगियों को विभिन्न सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर परेशान किया जा रहा है।
शरद पवार ने अनिल देशमुख की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ कहा, 'मैं ये कह रहा हूं, तुम कितने भी छापे मार लो, कितने भी अरेस्ट कर लो, हम आम आदमी को साथ लेकर महाराष्ट्र में कभी नहीं आने देंगे। आप को सौ प्रतिशत हार का सामना करना पड़ेगा। मैं कह रहा हूं, तुमने अनिल देशमुख को जेल में डाला, उनके हर दिन कि और हर उस घंटे की कीमत आज नहीं तो कल जरूर वसूल होगी।'
पवार ने आगे कहा अनिल देशमुख का ही मामला देख लीजिए, जिस अधिकारी ने आरोप लगाए थे। वह भगोड़ा घोषित कर दिया गया। कहां गायब है पता नहीं कौन से देश में है। समन है पर हाजिर नहीं हो रहा। अब उन आरोपों को साबित करने के लिए वह सामने नहीं आ रहे हैं। अनिल देशमुख आज जेल में हैं। इस का मुख्य कारण है केंद्र कि सत्ता का दुरुपयोग, कुछ लोगों ने धंधा बना लिया है।
पवार ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम लिए बिना कहा कि सत्ता हाथ से चले जाने से कुछ लोग अस्वस्थ्य हैं। रोज केंद्र को लिस्ट भेजते हैं और मांग करते हैं इनकी जांच की जाए।
शरद पवान ने कहा कि एकनाथ खड़से भाजपा में थे। वह एनसीपी में शामिल हुए, उनकी पत्नी को ईडी ने बुला लिया। फिर मामला दर्ज कर लिया। ये लोग शिवसेना के संजय राउत के खिलाफ कुछ नहीं कर पाए, तो उनकी पत्नी को बुलाया, बयान लिया और परेशान किया। अजीत पवार के खिलाफ कुछ नहीं कर पाए, राज्य सरकार को अस्थिर करने के प्रयास किए। महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक समाज के मंत्री हसन मुश्रिफ के यहां भी छापे मारे, लेकिन कुछ नहीं मिला। ऐसे कितने उदाहरण मैं आप को बताऊं। महाराष्ट्र सरकार अपने हाथो से निकल गई यह उन्हें (भाजपा) बरदाश्त नहीं हो रहा है।