Advertisement
18 November 2021

अनिल देखमुख की गिरफ्तारी पर खुलकर बोले शरद पवार, कहा-भाजपा को कीमत चुकानी पड़ेगी

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को ईडी, सीबीआई की कार्रवाई को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार को आढ़े हाथों लिया है। शरद पवार ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एनसीपी हो, कांग्रेस हो या शिवसेना, हमारे सहयोगियों को विभिन्न सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर परेशान किया जा रहा है।

शरद पवार ने अनिल देशमुख की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ कहा, 'मैं ये कह रहा हूं, तुम कितने भी छापे मार लो, कितने भी अरेस्ट कर लो, हम आम आदमी को साथ लेकर महाराष्ट्र में कभी नहीं आने देंगे। आप को सौ प्रतिशत हार का सामना करना पड़ेगा। मैं कह रहा हूं, तुमने अनिल देशमुख को जेल में डाला, उनके हर दिन कि और हर उस घंटे की कीमत आज नहीं तो कल जरूर वसूल होगी।'

पवार ने आगे कहा अनिल देशमुख का ही मामला देख लीजिए, जिस अधिकारी ने आरोप लगाए थे। वह भगोड़ा घोषित कर दिया गया। कहां गायब है पता नहीं कौन से देश में है। समन है पर हाजिर नहीं हो रहा। अब उन आरोपों को साबित करने के लिए वह सामने नहीं आ रहे हैं। अनिल देशमुख आज जेल में हैं। इस का मुख्य कारण है केंद्र कि सत्ता का दुरुपयोग, कुछ लोगों ने धंधा बना लिया है।

Advertisement

पवार ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम लिए बिना कहा कि सत्ता हाथ से चले जाने से कुछ लोग अस्वस्थ्य हैं। रोज केंद्र को लिस्ट भेजते हैं और मांग करते हैं इनकी जांच की जाए।

शरद पवान ने कहा कि एकनाथ खड़से भाजपा में थे। वह एनसीपी में शामिल हुए, उनकी पत्नी को ईडी ने बुला लिया। फिर मामला दर्ज कर लिया। ये लोग शिवसेना के संजय राउत के खिलाफ कुछ नहीं कर पाए, तो उनकी पत्नी को बुलाया, बयान लिया और परेशान किया। अजीत पवार के खिलाफ कुछ नहीं कर पाए, राज्य सरकार को अस्थिर करने के प्रयास किए। महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक समाज के मंत्री हसन मुश्रिफ के यहां भी छापे मारे, लेकिन कुछ नहीं मिला। ऐसे कितने उदाहरण मैं आप को बताऊं। महाराष्ट्र सरकार अपने हाथो से निकल गई यह उन्हें (भाजपा) बरदाश्त नहीं हो रहा है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: शरद पवार, अनिल देशमुख, केंद्र सरकार, मोदी सरकार, देवेंद्र फडणवीस, संजय राउत, सीबीआई, ईडी, Sharad Pawar, Anil Deshmukh, Central government, Modi government, Devendra Fadnavis, Sanjay Raut, CBI, ED
OUTLOOK 18 November, 2021
Advertisement