Advertisement
21 July 2021

पेगासस जासूसी मामला: टीएमसी सुप्रीमो पर हमलावर शुभेंदु अधिकारी, बोले- पार्टी कार्यकर्ताओं का हो रहा फोन टैप

file photo

देश की राजनीति में पेगासस जासूसी मामला तूल पकड़ता जा रहा है। संसद में भी इस मुद्दे को लेकर गरमा-गरमी मची हुई है। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल के भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ बड़ा आरोप लगाया है। एबीपी न्यूज की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी की सरकार उनका फोन टैप कर रही है। आमने-सामने या वॉट्सऐप पर बात करने के अलावा कोई मौका नहीं है।

शुभेंदु अधिकारी ने कहा, "बंगाल में हिंसा ममता बनर्जी और उनकी सरकार के नेतृत्व में हुई। ममता बनर्जी की सरकार मेरा फोन टैप कर रही है। आमने-सामने या वॉट्सऐप पर बात करने के अलावा कोई चारा नहीं है। उनकी सरकार हर छोटे भाजपा कार्यकर्ताओं का फोन टैप कर रही है।"

इम मुद्दे को लेकर बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि टीएमसी नेता वॉट्सऐप पर मैसेज करने करने के अलावा किसी और माध्यम से बात नहीं करते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि ममता बनर्जी खुद उनके फोन टैप करती है। वह और उनकी सरकार पेगासस सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हैं। फोन टैपिंग हमारा काम नहीं, कांग्रेस का है, जहां से ममता आई है।

Advertisement

बता दें कि पेगासस जासूसी कांड को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। ममता ने कहा कि नेताओं, पत्रकारों और जजों के फोन पेगासस स्पाईवेयर के जरिए ट्रैप किए गए, ये ठीक नहीं है। इस दौरान ममता ने आरोप लगाया कि ये सरकार ईंधन पर लिए जाने वाले टैक्स का पैसा पेगासस के लिए खर्च कर रही है जनता पर नहीं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पेगासस जासूसी मामला, बंगाल भाजपा, टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी, शुभेंदु अधिकारी, दिलीप घोष, Pegasus espionage case, Bengal BJP, TMC supremo Mamata Banerjee, Shubhendu Adhikari, Dilip Ghosh
OUTLOOK 21 July, 2021
Advertisement