Advertisement
27 August 2021

क्या आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे सोनू सूद? अभिनेता ने दिया ये जवाब

एएनआई

दिल्ली में आज अभिनेता सोनू सूद ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे राजनीति में आने और आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ने के बारे में सवाल किया गया, जिसमें उन्होंने गणित लगाकर इन सवालों को टालते हुए कहा, "राजनीतिक चर्चाएं नहीं हुई। यह उससे भी बड़ा मुद्दा (देश का मेंटोर से संबंथित) है। मेरे ख्याल से इससे बड़ा कोई मुद्दा नहीं हो सकता।"

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, 'कोई राजनीति नहीं...मैं हमेशा यह कहता रहा हूं। लोग हमेशा बोलते हैं कि कोई अच्छा काम करना है तो राजनीति में आइए या क्यों नहीं आ सकते, बहुत कमाल की फील्ड है, लेकिन अभी हमने कोई पॉलिटिक्स डिस्कस नहीं की क्योंकि मुझे लगता है यह मुद्दा उससे भी बड़ा है और यह सबसे ऊपर है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि हमने कोई राजनीतिक चर्चा नहीं की। उन्होंने सोनू सूद की तारीफ करते हुए कहा कि देश के मैंटोर कार्यक्रम के लिए सोनू सूद हमारे ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए तैयार हो गए हैं। वो भी कुछ बच्चों के मैंटोर बनेंगे।

Advertisement

अभिनेता सोनू सूद ने इस कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि आज दिल्ली सरकार ने देश के मैंटोर का प्लेटफॉर्म नहीं बनाया, देश के लिए कुछ करने का आपके लिए एक प्लेटफॉर्म बनाया है।अगर आप एक भी बच्चे को दिशा दे पाते हैं तो इससे बड़ा देश को कोई योगदान नहीं होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अरविंद केजरीवाल, दिल्ली मुख्यमंत्री, सोनू सूद, मैंटोर कार्यक्रम, सोनू सूद प्रेस कॉन्फ्रेंस, Arvind Kejriwal, Delhi Chief Minister, Sonu Sood, Mentor Program, Sonu Sood Press Conference
OUTLOOK 27 August, 2021
Advertisement