Advertisement
08 May 2022

तजिंदर बग्गा को मिली देर रात कोर्ट से राहत, अगली सुनवाई तक गिरफ्तारी पर रोक

PTI

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने तजिंदर पाल सिंह बग्गा को राहत दे दी है। कोर्ट ने अगली सुनवाई तक उनके गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। इससे पहले दिल्ली भाजपा के नेता ने मोहाली की एक अदालत द्वारा दिन में जारी गिरफ्तारी वारंट पर रोक लगाने की मांग को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी।

न्यायमूर्ति अनूप चितकारा ने देर रात अत्यावश्यक आधार पर बग्गा की याचिका पर अपने आवास पर सुनवाई की। बग्गा के वकील चेतन मित्तल ने उच्च न्यायालय के आदेश पर कहा, "10 मई तक कोई दंडात्मक कदम नहीं उठाया जाएगा।"

उन्होंने कहा कि अदालत ने गिरफ्तारी वारंट पर रोक लगा दी है। मित्तल ने बताया कि सुनवाई करीब 45 मिनट तक चली। इससे पहले दिन में न्यायिक दंडाधिकारी रावतेश इंद्रजीत सिंह की अदालत ने पिछले महीने दर्ज एक मामले में बग्गा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

Advertisement

बता दें कि जाब पुलिस ने भड़काऊ बयान देने, दुश्मनी को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। यह मामला मोहाली निवासी आप नेता सनी अहलूवालिया की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।

बग्गा पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसमें भारतीय दंड संहिता के 153-ए (धर्म, जाति, स्थान आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 505 (जो कोई भी बयान, अफवाह या रिपोर्ट करता है, प्रकाशित या प्रसारित करता है) और 506 (आपराधिक धमकी) शामिल है। 

  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Tajinder Bagga, Punjab, BJP, AAP, Haryana and Chandigarh court, Relief, Stay on arrest
OUTLOOK 08 May, 2022
Advertisement