Advertisement
02 November 2024

तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री का बयान, "कांग्रेस ही चुनाव के दौरान किए वादों को पूरा कर सकती है"

तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने शुक्रवार को दावा किया कि कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जो चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा कर सकती है।

विक्रमार्क ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई कांग्रेस की आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने तेलंगाना में महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधा देने का वादा किया था और अब उस पहल को क्रियान्वित किया जा रहा है।

उन्होंने रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो चुनाव के समय किए गए वादों और आश्वासनों को लागू कर सकती है।’’

Advertisement

विक्रमार्क ने कहा कि उन्होंने 500 रुपये में गैस सिलेंडर और 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया था और उन सभी को लागू किया जा रहा है।

कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी के बारे में प्रधानमंत्री की टिप्पणी गलत है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने वादों को पूरा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री का बयान गलत है। दरअसल, भारत सरकार अपने वादे पूरे नहीं कर रही है।’’

इससे पहले दिन में मोदी ने कहा था कि कांग्रेस जनता के सामने ‘‘पूरी तरह बेनकाब’’ हो गई है क्योंकि उसने लोगों से ऐसे वादे किए हैं जिन्हें वह कभी पूरा नहीं कर पाएगी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Telangana poltics, BJP, Congress, Election promises in India, KC venugopal
OUTLOOK 02 November, 2024
Advertisement