Advertisement
19 October 2024

महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे देश का भविष्य भी तय करेंगे: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को यहां कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे न केवल राज्य बल्कि देश का भविष्य भी तय करेंगे. यादव ने एक रैली को संबोधित करते हुए इरशाद जहागीरदार को धुले शहर से पार्टी उम्मीदवार घोषित किया. विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) ने अभी तक सीट- बंटवारे की घोषणा नहीं की है. जहागीरदार के लिए वोट मांगते हुए यादव ने अपने समर्थकों से राज्य विधानसभा में एक शिक्षित विधायक भेजने को कहा. यादव ने भाजपा पर राज्य में पार्टियों को तोड़ने और सत्ता हड़पने का भी आरोप लगाया.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि ये नतीजे न केवल महाराष्ट्र बल्कि देश की राजनीति को भी बदल देंगे. उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र चुनाव देश की राजनीति को बदलने वाला चुनाव है. यह ऐतिहासिक चुनाव है. चुनाव नतीजों के बाद भाजपा की सरकार चली जाएगी और जब महाराष्ट्र में सरकार जाएगी तो दिल्ली की (केंद्र की) सरकार भी गिर जाएगी.’’ यादव ने कहा, ‘‘जब दिल्ली में (केंद्र) सरकार जाएगी तो हमारे मुख्यमंत्री (उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) जो अपने साथ बुलडोजर लेकर जाते हैं, वह भी जाएंगे.’’

उन्होंने अपने समर्थकों से महाराष्ट्र में भाजपा और उसके सहयोगियों की हार सुनिश्चित करने का आग्रह किया ताकि वह उत्तर प्रदेश में सरकार बदल सके.

उन्होंने दावा किया, ‘‘दिल्ली में (केंद्र) सरकार लंबे समय तक नहीं टिकेगी.’’ यादव ने दावा किया कि महायुति सरकार ने लोगों को ‘‘महादुखी’’ बना दिया है जिससे देश की परेशानियां बढ़ गई हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के उद्योगों को गुजरात ले जाया जा रहा है.
Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Maharashtra election, BJP, Maharashtra assembly election, Congress, Akhilesh yadav
OUTLOOK 19 October, 2024
Advertisement