Advertisement
27 December 2021

पिछड़े वर्ग के हक की बात पर उमा भारती के वो 12 ट्वीट, जानें हिंदुत्व और भाजपा के लिए क्या कहा

पीटीआई

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण मुद्दों को लेकर बयान दिया है। इसे लेकर उमा भारती ने आज कहा है कि वे पिछड़े वर्गों की बात बोलना अपना राष्ट्रीय कर्तव्य मानती हैं। इतना ही नहीं उमा भारती ने इस मुद्दे को लेकर 12 ट्वीट किए हैं जो इस प्रकार हैं।

उमा भारती ने ट्विटर पर लिखा, 'मध्य प्रदेश के पंचायत चुनावों में पिछडे वर्गों के आरक्षण की दुविधा को देखकर कुछ समय के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने यह पंचायत चुनाव निरस्त किए हैं, इसके लिए मुख्यमंत्री जी एवं सरकार का अभिनंदन।'

उन्होंने आगे लिखा, 'जब मैंने कुछ दिनों पहले अपने बयान में यह सुझाव दिया था तब सोशल मीडिया पर कुछ टिप्पणियों से ऐसा लगा कि मैं एक हिंदुत्ववादी राष्ट्रवादी नेता हूं तो मैं पिछड़ा वर्ग की बात क्यों करती हूं। इसलिए मेरा इस पक्ष पर प्रकाश डालना जरूरी है। मैं 6 साल की उम्र से हिंदू संस्कृति का प्रचार करने लगी तथा 20 साल की उम्र आते-आते भारत के अलावा दुनिया के महत्वपूर्ण 60 देशों में भी हिंदू धर्म संस्कृति का प्रचार एवं प्रसार किया फिर भाजपा नेताओं के आग्रह पर मैं राजनीति में तथा बीजेपी में आई।'

Advertisement


उमा भारती ने आगे ट्वीट किया, 'भाजपा की दो महत्वपूर्ण चिंतन बैठकें हुई एक विरार(महाराष्ट्र) की दूसरी सरिस्का (राजस्थान) की हुई जिनमें मैं भी शामिल थी। चिंतन का निचोड़ यह था कि भाजपा एक राष्ट्रवादी पार्टी होते हुए भी पिछड़े वर्गों एवं दलित वर्गों के लोग भाजपा को बहुत कम वोट देते हैं।'

उन्होंने आगे कहा कि जबकि देश में इनकी संख्या 70% से ज्यादा है इन्हीं दो बैठकों में यह निर्णय हुआ कि हमारे देश को मजबूत बनाने के लिए भाजपा को मजबूत बनाना जरूरी है और फिर हिंदू, हिंदुस्तान और भाजपा को मजबूत करने के लिए सभी वर्गों को साथ लेने की जिम्मेवारी हम सब नेताओं को सौंपी गई। पिछड़े वर्ग एवं दलित वर्ग पुरातन काल से निष्ठावान राम भक्त हिंदू रहे हैं किंतु कमी यह थी कि उनके भाजपा से आत्मीय संबंध नहीं थे जो हमसे शुरू हुए और मोदी जी पर जाकर इसकी पूर्ण आहुति हुई।


पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा कि फिर तो मेरा पिछड़े वर्ग का होना, लोधी समाज का होना भाजपा की एक अतिरिक्त ताकत बन गया एवं पिछड़े वर्ग भाजपा से जुड़ते गए भाजपा शक्तिशाली होती गई एवं उसी शक्ति की धारा का एक महासागर बन जाना नरेंद्र मोदी जी का प्रधानमंत्री बन जाना था। अब भाजपा को कोई कमजोर नहीं कर सकता क्योंकि पूरी दुनिया के सामने यह बात स्पष्ट हो गई है कि मोदी जी भी पिछड़े वर्ग के हैं इसीलिए अब तो सभी पिछड़े एवं दलित वर्ग भाजपामय हो गए हैं।

उन्होंने आगे कहा, 'मेरी राजनीति की यात्रा और भाजपा की जीवन यात्रा साथ ही शुरू हुईं और मेरे साथ पिछड़े वर्ग तथा लोधी समाज के लोग भाजपा से मजबूती से जुड़े। हिंदुत्व को, हिंदुस्तान को तथा भाजपा को शक्तिशाली बनाए रखने के लिए इन वर्गों के हितों की बात खुलेआम बोलनी पड़ेगी इसलिए मैं पिछड़े वर्गों की बात बोलना अपना राष्ट्रीय कर्तव्य मानती हूं। यह मैं हमेशा करूंगी यदि मैंने पिछड़ों के हित में बोलना छोड़ दिया तो इस देश को, भाजपा को तथा हिंदुत्व को भारी नुकसान होगा। इसलिए मैं पिछड़े वर्गों के हितों पर हमेशा बोलूंगी ताकि हिंदुत्व हिंदुस्तान एवं भाजपा मजबूत रहें।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारतीय जनता पार्टी, उमा भारती, भाजपा, पिछड़ा वर्ग आरक्षण, ओबीसी आरक्षण, Bharatiya Janata Party, Uma Bharti, BJP, Backward Classes Reservation, OBC Reservation
OUTLOOK 27 December, 2021
Advertisement