Advertisement
08 June 2021

अब बंगाल तक सीमित नहीं रहेंगी ममता, भतीजे अभिषेक ने भाजपा को रोकने का बताया प्लान

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी देश के हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहती है और एक महीने के भीतर इसके लिए योजना तैयार कर ली जाएगी।

टीएमसी की प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी हर उस राज्य में भाजपा से सीधे मुकाबला करना चाहती है जहां पर उसका आधार बन रहा है।

टीएमसी के विरुद्ध भाई-भतीजावाद का आरोप लगाने के लिए भाजपा पर पलटवार करते हुए अभिषेक ने कहा कि यदि संसद में ऐसा विधेयक पारित हुआ कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति सियासत में रहेगा तो वह पार्टी से इस्तीफा दे देंगे।

Advertisement

डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी ने आगे साफ किया कि वह अगले 20 वर्ष तक कोई सार्वजनिक पद या मंत्री पद नहीं संभालना चाहते और सिर्फ अपनी पार्टी की बेहतरी के लिए काम करते रहेंगे। सांसद ने कहा, ‘‘विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस द्वारा भाजपा को हराने के बाद हमें समूचे देश से एक लाख ई-मेल मिले हैं। हम हर उस राज्य में भाजपा से मुकाबला करेंगे जहां पर तृणमूल कांग्रेस का जनाधार बन गया है। ’’

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: टीएमसी, तृणमूल कांग्रेस, अभिषेक बनर्जी, भाजपा, ममता बनर्जी, TMC, Trinamool Congress, Abhishek Banerjee, BJP, Mamata Banerjee
OUTLOOK 08 June, 2021
Advertisement