त्रिपुरा में ममता ने दिया कांग्रेस को बड़ा झटका, इस दिग्गज नेता को थमाया टीएमसी का झंडा
त्रिपुरा में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पार्टी के एक वरिष्ठ नेता सुबल भौमिक सहित कई अन्य नेताओं ने गुरुवार को ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया। इस दौरान वहां उपस्थित टीएमसी के वरिष्ठ नेता व सांसद डेरेक ओ ब्रायन, पश्चिम बंगाल के मंत्रियों बी बसु और मोलॉय घटक ने सुबल भौमिक को पार्टी का झंडा सौंपा।
यह कार्यक्रम होटल के अहाते में बृहस्पतिवार को सम्पन्न हुआ। दरअसल यह कार्यक्रम होटल के सभागार में आयोजित होना था लेकिन पुलिस ने कोविड-19 नियमों के मद्देनजर इसे रद्द कर दिया।
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद डेरेक ओ ब्रायन, पश्चिम बंगाल के मंत्रियों बी बसु और मोलॉय घटक ने सुबल भौमिक को पार्टी का झंडा सौंपा। भौमिक कांग्रेस में शामिल होने से पहले भाजपा के त्रिपुरा इकाई के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
ओ ब्रायन ने कहा कि ‘अप्रत्याशित घटना’ से भाजपा की असुरक्षा की भावना जाहिर होती है। जबकि मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने कहा कि सभी को कोविड-19 नियमों का पालन करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में पुलिस के हस्तक्षेप की निंदा करते हुए भौमिक ने आरोप लगाया कि उन्हें तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने से रोकने लिए यह भाजपा सरकार का ‘‘सोचा समझा’’ कदम था।