Advertisement
27 November 2020

मैं नामर्द नहीं... उनकी औकात क्या है: उद्धव ठाकरे

भाजपा और महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे के बीच खींचतान एक बार फिर सामने आई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक इंटरव्यू में एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि शांत हूं, संयमी हूं मगर इसका अर्थ यह नहीं कि नामर्द हूं।

शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे अपने इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने कहा है, 'मैं शांत हूं, संयमी हूं मगर इसका मतलब मैं नामर्द नहीं हूं और इस तरह से हमारे लोगों के परिजनों पर हमले शुरू हैं। ये तरीका महाराष्ट्र का नहीं है। बिल्कुल नहीं है। एक संस्कृति है। हिंदुत्ववादी कहे जाने के बाद एक संस्कृति हैं और आप परिवार पर आओगे, बच्चों पर आनेवाले होंगे तो हम पर हमला करनेवाले जिस-जिस का परिवार और बच्चे हैं उन्हें मैं कहना चाहता हूं कि आप का भी परिवार है और बच्चे हैं। आप दूध के धुले नहीं हो। आपकी खिचड़ी कैसे बनानी है ये हम बनाएंगे।'

सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर हुए घमासान पर उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मैं उनकी ओर करुणा भरी नजर से देखता हूं। क्योंकि जिन्हें लाश पर रखे मक्खन बेचने की आवश्यकता पड़ती है, वे राजनीति करने के लायक नहीं हैं। दुर्भाग्य से एक युवक की जान चली गई। उस गई हुई जान पर आप सियासत करते हो? कितने निचले स्तर पर जाते हो? यह विकृति से भी गंदी राजनीति है। जिसे हम मर्द कहते हैं, वो मर्द की तरह लड़ता है। दुर्भाग्य से एक जान चली गई, उस गई हुई जान पर आप राजनीति करते हो? उस पर अलाव जलाकर आप अपनी रोटियां सेंकते हो?… यह आपकी औकात है?'

Advertisement

महाराष्ट्र में सीबीआई की पाबंदी पर उद्धव ने कहा की सीबीआई का दुरुपयोग होने लगे तब ऐसी लगाम लगानी ही पड़ती है। हम नाम देते हैं, हमारे पास नाम हैं। माल-मसाला तैयार है। पूरी तरह से तैयार है मगर बदले की भावना रखनी है क्या? फिर जनता हमसे क्या अपेक्षा रखेगी। बदले की भावना से ही काम करना है तो तुम एक बदला लो हम दस लेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Uddhav Thackeray, BJP, SHIVSENA, MAHARASHTRA, उद्धव ठाकरे, शिवसेना, बीजेपी, महाराष्ट्र
OUTLOOK 27 November, 2020
Advertisement