25 June 2024
सनातन धर्म पर टिप्पणी: उदयनिधि स्टालिन को मिली जमानत
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन को ‘सनातन धर्म को खत्म करने’ की अपनी टिप्पणी से जुड़े एक मामले में मंगलवार को बेंगलुरु की एक अदालत से जमानत मिल गयी।
खेल और युवा कल्याण मामलों के मंत्री उदयनिधि को एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी गयी। इस मामले पर अगली सुनवाई आठ अगस्त को होगी।
उदयनिधि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ द्रमुक के अध्यक्ष एम के स्टालिन के बेटे हैं।
Advertisement
उन्होंने चेन्नई में सितंबर 2023 में एक सम्मेलन में कहा था कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय व समानता के खिलाफ है तथा मलेरिया और डेंगू की तरह ही उसका ‘खात्मा’ किया जाना चाहिए।
इस बयान की विभिन्न वर्गों के लोगों ने कड़ी आलोचना की थी।