Advertisement
19 March 2021

शिवसेना बोली- सोनिया को हटाओ, शरद पवार को दो कमान, नहीं तो संभलना मुश्किल

महाराष्ट्र में सियासी हलचल जारी है। इस बीच शिवसेना के दिग्गज नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन यूपीए को लेकर सवाल उठाए हैं।

आजतक के कार्यक्रम में संजय राउत न सिर्फ यूपीए के नेतृत्व पर प्रश्न चिह्न लगाया बल्कि उन्होंने यूपीए के नेतृत्व को बदलकर इसकी कमान ऐसे नेता के हाथ में देने की बात कही है जिसे लेकर विपक्ष में आम स्वीकृति हो।

संजय राउत ने कहा 'महाराष्ट्र में जो प्रयोग हुआ है, वो बेहतर है, और पूरा देश हमारी ओर देख रहा है। हमने बार-बार आह्वान किया है कि यूपीए का पुनर्गठन करना चाहिए।'
राउत से जब पूछा गया कि आप तो यूपीए में नहीं हैं, तो इसका उत्तर देते हए संजय राउत ने कहा कि अभी हम एनडीए (भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन) से बाहर निकल गए हैं, अकाली दल भी एनडीए से बाहर है, ममता बनर्जी भी यूपीए और एनडीए दोनों में नहीं हैं। ऐसे बहुत से क्षेत्रीय दल हैं जो एनडीए में हैं न यूपीए में हैं। यूपीए में क्यों नहीं है ये सोचने का विषय है।''

Advertisement

शिवसेना नेता ने आगे कहा 'हमारा ये कहना है कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत होना है तो यूपीए को मजबूत करना चाहिए। और यदि यूपीए को मजबूत करना है तो यूपीए का नेतृत्व ऐसे व्यक्ति के हाथ में देना चाहिए जो सक्रिय हो और जिसे लेकर विपक्ष में सहमति हो।'

संजय राउत ने कहा कि फिलहाल शरद पवार जी का नाम सामने दिखता है, जिसे लेकर आम सहमति है। कांग्रेस नेताओं को इसे स्वीकार करना चाहिए।। शरद पवार को यूपीए का अध्यक्ष बनाने से यूपीए मजबूत हो सकती है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Shiv Sena, UPA, UPA president, UPA CHAIRMAN, SONIAGANDHI, Sanjay Raut, यूपीए, सोनिया गांधी, शरद पवार, शिवसेना नेता संजय राउत, महाराष्ट्र
OUTLOOK 19 March, 2021
Advertisement