Advertisement
10 February 2024

जनता के मुद्दों पर लड़ा जाए आगामी विधानसभा चुनाव : सचिन पायलट

कांग्रेस की राजस्थान इकाई के नेता सचिन पायलट ने शनिवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव जनता से जुड़े मुद्दों पर लड़ा जाना चाहिए। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि उन्होंने पार्टी आलाकमान से चुनाव में नये व साफ छवि के लोगों को मौका देने का आग्रह किया है।

पायलट ने कहा, ”मुझे लगता है कि हमारा ‘इंडिया’ गठबंधन मुद्दों पर राजनीति करना चाहता है और मैं चाहता हूं कि यह चुनाव मुद्दों पर लड़ा जाए।”

उन्होंने कहा कि जनता की रोजमर्रा की जिंदगी में जो दिक्कत हैं, नौजवानों को हो रही तकलीफ के निराकरण को लेकर रोडमैप जैसे विषयों पर चर्चा होनी चाहिए। पायलट ने कहा कि दिल्ली में हाल ही में पार्टी की ‘स्क्रीनिंग कमेटी’ की बैठक में राज्य की 25 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का पैनल तैयार किया गया है, जिसपर अंतिम निर्णय पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) करेगी और उम्मीद है कि जल्द ही इस बारे में फैसला कर लिया जाएगा।

Advertisement

कांग्रेस नेता के अनुसार, ”मैंने पार्टी से आग्रह किया है कि लोकसभा चुनाव में नये व साफ छवि वाले चेहरों को मौका दे क्योंकि इससे अच्छा संदेश जाएगा।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sachin Pilot, upcoming assembly, Rajasthan vidhansabha election, Ashok gehlot, Narendra modi, BJP, Congress
OUTLOOK 10 February, 2024
Advertisement