Advertisement
19 December 2024

शाह की टिप्पणी पर उप्र विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही अनिश्चितकाल तक स्थगित

उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे ही दिन बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आंबेडकर से संबंधित टिप्पणी पर विपक्ष के हंगामे के बीच ही अनुपूरक बजट पास कर दिया गया और इसके बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।

बृहस्पतिवार को कार्यवाही शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर पर दिए गए शाह के बयान पर जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की।

व्यवस्था बहाल करने के शुरुआती प्रयासों के बावजूद अध्यक्ष सतीश महाना आक्रोशित सदस्यों को शांत होने के लिए राजी नहीं कर सके।

सपा सदस्य विधानसभा में डॉ. आंबेडकर की फोटो लेकर पहुंचे थे। सदन की कार्यवाही के दौरान जमकर हंगामा होता रहा। हंगामे के बीच ही अनुपूरक बजट पास कर दिया गया और इसके बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई।
Advertisement

हंगामे के बीच अनुपूरक बजट बिना किसी चर्चा के पारित कर दिया गया।

स्पीकर महाना ने विपक्षी सदस्यों से बार-बार अपनी बात रखने के लिए कहा, लेकिन कोई भी बोलने के लिए तैयार नहीं हुआ। व्यवस्था बहाल करने के कई असफल प्रयासों के बाद, उन्होंने विधानसभा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया, जिससे सोमवार को शुरू हुआ शीतकालीन सत्र अचानक समाप्त हो गया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Amit Shah, BJP, BR Ambedkar, UP assembly election, Yogi Adityanath
OUTLOOK 19 December, 2024
Advertisement