Advertisement
15 November 2023

उत्तर प्रदेश: भाजपा ने सपा नेता मौर्य को मानसिक रूप से बताया बीमार, कहा- उन्हें जांच की जरूरत : चौधरी

उप्र के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने देवी लक्ष्मी पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के हालिया बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सपा नेता विक्षिप्त (मानसिक रूप से बीमार) प्रतीत होते हैं,और उन्हें मानसिक जांच की जरूरत है।

चौधरी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को पार्टी के वरिष्ठ नेता (मौर्य) की आगरा या बरेली में जांच कराने की भी सलाह दी।

मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए, चौधरी ने कहा, "चूंकि सपा नेता (स्पष्ट रूप से स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर इशारा करते हुए) ‘विक्षिप्त’ (मानसिक रूप से बीमार) प्रतीत होते हैं और उन्हें मानसिक जांच की आवश्यकता है, इसलिए यह (मेरी) सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सलाह है कि मौर्य की जांच बरेली या आगरा में कराई जाए।”

Advertisement

उप्र के कैबिनेट मंत्री ने यह भी कहा कि कभी-कभी परिस्थितियों के कारण व्यक्ति ‘विक्षिप्त’ (मानसिक रूप से बीमार) हो जाता है। चौधरी का बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ मिलकर लोकदल और फिर बहुजन समाज पार्टी सरकार (2007 से 2012) में काम किया था।

उन्होंने यह भी कहा कि पांच राज्यों में चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद भाजपा राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा, "मोदी लहर के कारण राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव के नतीजे भाजपा के पक्ष में होंगे।" हाल ही में स्वामी प्रसाद मौर्य ने सवाल उठाया था कि देवी लक्ष्मी के चार हाथ कैसे हो सकते हैं, जिससे विवाद खड़ा हो गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Uttarpradesh, BJP, Congress, Swami Prashad Maurya, SP, Assembly Election
OUTLOOK 15 November, 2023
Advertisement