Advertisement
21 November 2024

उत्तर प्रदेश: ‘टैक्स फ्री’ हुई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को राज्य में ‘टैक्स फ्री’ (मनोरंजन कर से मुक्त) करने की घोषणा की।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने कई मंत्रिमण्डलीय सहयोगियों के साथ राजधानी के एक सिनेमाघर में विशेष कार्यक्रम के तहत फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी।

इस मौके पर फिल्म के मुख्य अभिनेता विक्रांत मैसी और कई अन्य लोग भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने फिल्म देखने के बाद इसे उत्तर प्रदेश में ‘टैक्स फ्री’ करने का ऐलान किया।
Advertisement

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “मैं ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की पूरी टीम को बधाई देता हूं, जिन्होंने इस सच को देश की जनता के सामने फिल्म के माध्यम से बाहर लाने का प्रयास किया। हर भारतवासी को यह फिल्म देखनी चाहिए और गोधरा का सच के नजदीक जाने का प्रयास करना चाहिए।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “ देश के खिलाफ और सरकारों के विरुद्ध राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने के उद्देश्य से समाज में वैमनस्य पैदा करने के लिए देश में जो कृत्य हुए हैं उसे देश की जनता को जानने का अधिकार है।”

उन्होंने कहा कि जो राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं उन चेहरों को पहचानने के साथ-साथ उनका पर्दाफाश करने की भी आवश्यकता है।

योगी ने कहा कि फिल्म की टीम ने सत्य उजाकर करने के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन किया और फिल्म के माध्यम से वास्तविक सच को एक बड़े रूप में देश के सामने लाने का प्रयास किया गया।

‘द साबरमती रिपोर्ट’, 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा में कारसेवकों से भरी रेलगाड़ी में आग लगाये जाने की घटना पर है।

इस घटना में 90 यात्री मारे गए थे, जिसके बाद गुजरात में साम्प्रदायिक दंगे भड़क गये थे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Uttar Pradesh, CBFC, Sabarmati Report, Sabarmati report tax free, BJP, Yogi Adityanath
OUTLOOK 21 November, 2024
Advertisement