Advertisement
17 March 2025

‘वंदे भारत’ बिरयानी की तरह है, आम लोगों के लिए बड़ी बात: तृणमूल कांग्रेस

तृणमूल कांग्रेस की सांसद शताब्दी रॉय ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि ‘वंदे भारत ट्रेन की बिरयानी की तरह है’ जो उन लोगों के लिए बहुत बड़ी बात है जिन्हें रोटी, दाल और चावल भी नहीं मिल पाता है।

 
शताब्दी रॉय ने कहा, ‘‘वंदे भारत बिरयानी की तरह है। जिस देश में लोग दाल, चावल और रोटी नहीं खा पाते हैं वहां बिरयानी बड़ी बात होती है।’’ उनका कहना था कि ‘वंदे भारत’ बड़े लोगों के लिए है।

रॉय ने कहा, ‘‘सरकार को वंदे भारत और बुलेट ट्रेन से ज्यादा ध्यान आम रेलगाड़ियों पर देना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय को इस पर ध्यान देना चाहिए कि दुर्घटनाएं क्यों हो रही हैं?

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस सांसद का कहना था कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Vande Bharat, TMC, Shatabdi roy, BJP, TMC, West Bengal politics
OUTLOOK 17 March, 2025
Advertisement