Advertisement
18 May 2024

किर्गिस्तान में हिंसा: मुश्किल में फंसे भारतीय छात्र, घरों में ही रहने की सलाह

किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में स्थानीय लोगों और विदेशियों के बीच कथित झड़प के मद्देनजर भारत ने शनिवार को वहां रह रहे भारतीय छात्रों को अपने घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी है। 

मध्य एशियाई देश में स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि वह भारतीय छात्रों के संपर्क में है और स्थिति अब ‘‘शांत’’ है। मिशन ने शहर में रह रहे भारतीय छात्रों को घर के अंदर रहने का परामर्श दिया है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारतीय छात्रों को भारतीय दूतावास के साथ नियमित संपर्क में रहने की सलाह दी।

Advertisement

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बिश्केक में भारतीय छात्रों के कुशल-क्षेम पर नजर रखी जा रही है। अब स्थिति शांत बताई जा रही है। मैं छात्रों को दूतावास के नियमित संपर्क में रहने की सलाह देता हूं।’’

भारतीय दूतावास ने कहा, ‘‘हम अपने छात्रों के संपर्क में हैं। स्थिति फिलहाल शांत है लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे घरों के अंदर ही रहें और कोई भी समस्या होने पर दूतावास से संपर्क करें।’’

‘द टाइम्स ऑफ सेंट्रल एशिया’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार, किर्गिस्तान की राजधानी के एक हिस्से में स्थानीय और विदेशी लोगों के बीच कथित झड़प को लेकर गुस्साई भीड़ के एकत्र होने के कारण रात भर पुलिस को तैनात रखा गया था।

इसमें कहा गया है कि यह घटना किर्गिस्तान में दक्षिण एशिया के कई प्रवासियों की मौजूदगी पर तनाव को दर्शाती है।

किर्गिस्तान में भारतीय छात्रों की संख्या लगभग 15,000 है लेकिन अभी यह पता नहीं है कि इनमें से कितने लोग बिश्केक में हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Violence in Kyrgyzstan, Indian student in Kyrgyzstan, Indian advisory to student living in Kyrgyzstan, Kyrgyzstan in trouble
OUTLOOK 18 May, 2024
Advertisement