Advertisement
05 November 2024

मिजोरम पर्वतीय परिषद चुनाव के लिए मतदान जारी, एक महिला समेत 49 प्रत्याशी मैदान में

Representative image

मिजोरम में 12 सदस्यीय शिनलुंग पर्वतीय परिषद (एसएचसी) के चुनाव के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के अनुसार, सुबह सात बजे 38 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हुआ. इनमें असम और मणिपुर की सीमा से सटे 16 मतदान केंद्रों को ‘‘संवेदनशील’’ घोषित किया गया है. उन्होंने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए परिषद क्षेत्र की असम और मणिपुर से लगती सामा पर सभी मार्गों को सील कर दिया गया है.

अधिकारी ने कहा कि शाम चार बजे मतपेटियों के निर्वाचन क्षेत्र मुख्यालय पहुंचने के शीघ्र बाद मतगणना की जाएगी. इस चुनाव में 11,914 महिलाओं समेत कुल 23,789 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने के पात्र हैं. चुनाव में एक महिला समेत 49 प्रत्याशी मैदान में हैं. सत्तारूढ़ जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम)-हमार पीपुल्स कन्वेंशन (एचपीसी) गठबंधन और कांग्रेस ने 12-12 सीट पर प्रत्याशी उतारे हैं.

जेडपीएम ने आठ सीट पर और एचपीसी ने चार सीट पर अपने प्रत्याशियों को उतारा है. मुख्य विपक्षी दल मिजो नेशनल फ्रंट ने 10 उम्मीदवार और भाजपा ने एक प्रत्याशी उतारा है. एसएचसी की स्थापना नौ जुलाई, 2018 को मिजोरम सरकार और पूर्ववर्ती भूमिगत संगठन हमार पीपुल्स कन्वेंशन (डेमोक्रेटिक) या एचपीसी (डी) के बीच उसी वर्ष दो अप्रैल को हुए शांति समझौते के परिणामस्वरूप हुई थी. परिषद में 12 निर्वाचित सदस्य और दो मनोनीत सदस्य होते हैं.

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mizoram voting, Mizoram hill council, Mizoram hill council election, BJP, Congress
OUTLOOK 05 November, 2024
Advertisement