Advertisement
21 February 2025

हमें हर क्षेत्र में ऐसे नेता चाहिए, जिनका विज़न 'ग्लोबल' हो लेकिन परवरिश 'लोकल': प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि देश को विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे नेताओं की जरूरत है जिनका दृष्टिकोण वैश्विक हो लेकिन मानसिकता भारतीय हो यही सोच ग्लोबल मगर परवरिश लोकल।

उन्होंने नई दिल्ली में स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप कॉन्क्लेव में कहा, "हमें ऐसे लोगों की जरूरत है जो भारतीय मानसिकता के साथ अंतरराष्ट्रीय मानसिकता को समझते हुए आगे बढ़ें।"

विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे नेताओं की वकालत करते हुए, जिनकी "वैश्विक सोच और स्थानीय परवरिश" हो, उन्होंने कहा कि जरूरत ऐसे नेतृत्व की है, जो हर क्षेत्र में भारत के राष्ट्रीय दृष्टिकोण को प्रतिबिंबित करे, चाहे वह नौकरशाही हो या व्यवसाय या कोई भी क्षेत्र।

Advertisement

उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में ऐसे नेतृत्व की आवश्यकता है जो वैश्विक जटिलताओं और जरूरतों का समाधान ढूंढ सके और साथ ही देश के हितों को विश्व मंच पर प्रस्तुत कर सके।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत एक वैश्विक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है और इस गति को और तेज करने तथा यह सुनिश्चित करने के लिए कि हर क्षेत्र में समान सफलता दोहराई जाए, उसे विश्व स्तरीय नेताओं की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप जैसा संस्थान बड़ा परिवर्तनकारी साबित हो सकता है।

मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों में सफलता सुनिश्चित करने में मानव संसाधन की भूमिका पर जोर दिया और कहा कि देश को ऐसे नेता होने चाहिए जो नवाचार का नेतृत्व कर सकें और कौशल को दिशा दे सकें।

इस संदर्भ में उन्होंने गुजरात का उदाहरण दिया और कहा कि प्राकृतिक संसाधनों की कमी के कारण एक अलग राज्य के रूप में इसके भविष्य को लेकर सवाल उठाए गए थे।

उन्होंने कहा कि हालांकि, राज्य आज अपने नेताओं की वजह से बहुत अच्छा कर रहा है। उन्होंने कहा कि यहां कोई हीरे की खदान नहीं है, लेकिन दुनिया के 10 में से 9 हीरे गुजरातियों के हाथों से ही गुजरते हैं।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप गुजरात में एक आगामी नेतृत्व संस्थान है, जो "प्रामाणिक नेताओं को सार्वजनिक भलाई को आगे बढ़ाने में सक्षम बनाएगा"।

इसमें कहा गया है, "दो दिवसीय सम्मेलन एक प्रमुख मंच के रूप में कार्य करेगा, जहां राजनीति, खेल, कला और मीडिया, आध्यात्मिक जगत, सार्वजनिक नीति, व्यापार और सामाजिक क्षेत्र जैसे विविध क्षेत्रों के नेता अपनी प्रेरणादायक जीवन यात्रा को साझा करेंगे और नेतृत्व से संबंधित पहलुओं पर चर्चा करेंगे।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Global vision, local upbringing, pm narendra modi
OUTLOOK 21 February, 2025
Advertisement