Advertisement
06 February 2024

‘आप’ नेताओं के खिलाफ ईडी के छापों का स्वागत, घोटालों में शामिल है पार्टी : दिल्ली भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं और अन्य लोगों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी का मंगलवार को स्वागत करते हुए कहा कि यह पार्टी भ्रष्टाचार में शामिल हैं।

सचदेवा ने कहा कि ‘आप’ आबकारी नीति और दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े घोटालों में शामिल है। उन्होंने कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी और केजरीवाल समेत उसके नेता भ्रष्टाचार में शामिल हैं। जांच एजेंसियां उनके भ्रष्टाचार का पर्दाफाश कर रही हैं।’’

भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकारी खजाने से ‘‘लूट का एक-एक पैसा वसूल’’ करने की ‘‘गारंटी’’ है। सचदेवा ने कहा, ‘‘हम जांच का स्वागत करते हैं। जांच के दौरान तथ्य सामने आएंगे।’’

Advertisement

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) में कथित अनियमितताओं से जुड़ी धन शोधन की जांच के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार और अन्य लोगों के परिसरों की मंगलवार को तलाशी ली। ऐसा आरोप है कि डीजेबी की निविदा प्रक्रिया में ‘‘अनियमितताओं’’ से उत्पन्न रिश्वत को चुनावी फंड के रूप में ‘आप’ को भेजा गया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi BJP on AAP, Aam aadmi party, Delhi excise policy, ED on AAP, Loksabha election 2024, Arvind Kejriwal
OUTLOOK 06 February, 2024
Advertisement