Advertisement
16 April 2022

बंगाल उपचुनाव: बीजेपी को लगा झटका; आसनसोल और बालीगंज से शत्रुध्न सिन्हा और बाबुल सुप्रियो ने दर्ज की शानदार बढ़त

प्रतीकात्मक तस्वीर

तृणमूल कांग्रेस छह राउंड की मतगणना के बाद आसनसोल लोकसभा क्षेत्र और बालीगंज विधानसभा क्षेत्र के उपचुनावों में अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकल गई है। चुनाव अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बालीगंज में टीएमसी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो माकपा के सायरा शाह हलीम से 9,105 मतों से आगे हैं, जबकि सत्ताधारी पार्टी के शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल में भाजपा के अग्निमित्र पॉल से 63,627 मतों से आगे चल रहे हैं। सुप्रियो को अब तक 18,874 वोट और सिन्हा को 1,61,441 वोट मिले हैं।

12 अप्रैल को उपचुनाव इसलिए हुए क्योंकि सुप्रियो ने भाजपा से टीएमसी में जाने के बाद आसनसोल के सांसद के रूप में इस्तीफा दे दिया, जबकि पिछले साल बालीगंज का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्य मंत्री सुब्रत मुखर्जी का निधन हो गया।

Advertisement

पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल में कुल 15 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र थे, जबकि दक्षिण कोलकाता के बालीगंज में 2.5 लाख लोग मतदान कर सकते थे। बता दें कि सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुई। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: West Bengal, Begal by-polls, BJP, TMS, Mamata Banerjee, Narendra Modi, Babul Suoriyo, Shatrughn Sinha
OUTLOOK 16 April, 2022
Advertisement