यूपी विधानसभा चुनाव: कब और कितने चरणों में होंगे राज्य में चुनाव, यहां जानें पूरी डिटेल
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 सात चरणों में होंगे। चुनाव आयोग ने बताया कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान होगा। वहीं मतगणना 10 मार्च को की जाएगी।
सात चरणीय चुनावों के निर्धारित दिन
यूपी चुनाव में प्रथम चरण के मतदान 10 फरवरी,
दूसरे चरण के 14 फरवरी,
तीसरे चरण के 20 फरवरी,
चौथे चरण के 23 फरवरी,
पांचवे चरण के 27 फरवरी,
छठे चरण के 3 मार्च,
सातवे चरण के मतदान 7 मार्च को होगें
यूपी विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू कर दी गई है। इसके बाद सुरक्षा बलों की जिम्मेदारी अति आवश्यक होगी। इसके साथ ही यूपी के 75 जिलों के विभिन्न बलों की ओर से 150 कंपनी बांट दी गई हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर के साथ, आयोग ने पांच राज्यों में 690 विधानसभा सीटों पर "कोविड सुरक्षित" चुनाव सुनिश्चित करने के लिए नए प्रोटोकॉल निर्धारित किए हैं।