Advertisement
08 May 2024

चारधाम यात्रा कब शुरू होगी और घर बैठे कैसे करें रजिस्ट्रेशन? जाने प्रक्रिया

हिंदु धर्म में चारधाम की यात्रा को काफी शुभ माना जाता है। हर इंसान अपने जीवन काल में एक बार चारधाम यात्रा जरूर करना चाहता है। सालों से इस यात्रा में हजारों-लाखों यात्री शामिल होते रहे हैं। वहीं, इस साल चारधाम यात्रा के शुरू होने की तारीख भी सामने आ गई है। आइये जानते हैं कि ये यात्रा कब शुरू हो रही है और आप घर बैठे रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं?

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। इसके साथ ही उन्होंने यात्रा से संबंधित हो रही तमाम तैयारियों की भी जानकारी दी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू होगी, हम पिछले कुछ महीनों से तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। देहरादून में अधिकारियों, प्रतिनिधियों से जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध में बात की, यहां पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यात्रा में भाग लेने वाले लोगों का अनुभव अच्छा रहे, इसकी पूरी प्रयास की जा रही है।”

घर बैठे यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Advertisement

उत्तराखंड टूरिज्म केयर वेबसाइट 

-यात्री को वेबसाइट पर जाना है। 

-वहां खुद का नाम और मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करना होगा।

-ओटीपी वेरिफिकेशन करने के बाद यात्री अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर लॉगिन क्रेडेंशियल्स प्राप्त कर सकेंगे।

-जिसके बाद उन्हें आवश्यक जानकारी भरनी होगी और आखिर में स्कैन किए गए दस्तावेज को अपलोड करना होगा।

मोबाइल एप्लिकेशन

उत्तराखंड टूरिस्ट केयर मोबाइल एप्लिकेशन की मदद से भी यात्री खुद को रजिस्टर कर सकते हैं।

व्हाट्सएप रजिस्ट्रेशन 

यात्री खुद को व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर भी रजिस्टर कर सकते हैं, उन्हें बस इस व्हाट्सएप नंबर (+918394833833) पर ट्रैवल लिखकर भेजना होगा। उसके बाद रजिस्टर करने की प्रक्रिया सामने आ जाएगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Char Dham Yatra, When will char dham yatra started, Chardham yatra starting date, Puruskar Singh Dhami
OUTLOOK 08 May, 2024
Advertisement