Advertisement
18 January 2025

बीड जिले की महिला सरपंच, "जबरन वसूली की रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई"

Representative images

महाराष्ट्र के बीड जिले में एक महिला ग्राम सरपंच ने पुलिस से संपर्क करके दावा किया है कि एक लाख रुपये की जबरन वसूली देने से इनकार करने पर उसे एक पूर्व सरपंच और दो अन्य लोगों से जान का खतरा है।

अंबाजोगाई तहसील के ममदापुर गांव की सरपंच मंगल ममदगे ने भी कहा कि उनके बेटे ने पूर्व सरपंच और अन्य लोगों के दबाव के कारण आत्महत्या कर ली।

ममदगे ने कहा कि उन्होंने बीड के एसपी से संपर्क किया और उन्हें बताया कि पूर्व सरपंच वसंत सोपान शिंदे, अनिल लालासाहेब देशमुख और ज्ञानोबा श्रीमंत देशमुख उनसे एक लाख रुपये की मांग कर रहे हैं और उन्हें धमकी दे रहे हैं।

Advertisement

ममदगे ने संवाददाताओं से कहा, "मैंने पहले स्थानीय पुलिस से संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने मेरी शिकायत पर संज्ञान नहीं लिया। जब मैंने बीड के एसपी से संपर्क किया, तब जाकर मामला दर्ज हुआ।"

उनके पति राम ममदगे ने कहा कि तीनों लोग उनकी पत्नी को धमका रहे हैं और कह रहे हैं कि जब तक वह रकम नहीं चुका देती, वे उसे सरपंच के रूप में अपना आधिकारिक कर्तव्य नहीं निभाने देंगे।

यह मामला बीड जिले के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की नौ दिसंबर को हुई निर्मम हत्या के एक महीने बाद आया है।

देशमुख ने क्षेत्र में पवन चक्कियां लगाने वाली एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर की जा रही जबरन वसूली के प्रयास का विरोध किया था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Beed violence, Beed village sarpanch threatened, Beed sarpanch murder, Sarpanch murder, Maharashtra
OUTLOOK 18 January, 2025
Advertisement