Advertisement
12 July 2016

आपका आज का भविष्‍य फल

गूगल

 

मेष: (14 अप्रैल -14 मई)

आपके कुछ विरोधी आपके और आपके परिजनाें के बीच कटुता पैदा करने की कोशिश कर सकते हैं जिससे आपको सावधान रहना है। आज आपको ना सिर्फ नए-नए लोगाें के साथ उठने-बैठने का मौका प्राप्त होगा बल्कि कुछ ऐसी चीजें सीखने को भी मिलेंगी जो जीवन में आगे बढ़ने में सहायक होंगी।

Advertisement

वृष: (15 मई -15 जून)

ग्रहों की अनुकूलता के कारण आने वाले समय में आपको साझेदारी में व्यापार करने के लिए काफी अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं लेकिन उन्हें स्वीकार करने से पहले कागजी जांच-पड़ताल अच्छी तरह से अवश्य कर लें। समाज के महत्वपूर्ण लोगाें के साथ मुलाकात करने का अवसर प्राप्त होगा।

मिथुन: ( 16 जून -15 जुलाई)

आपको अपनी मेहनत का फल थोड़ी देर से ही सही पर मिलेगा अवश्य इसलिए धैर्य बनाए रखें। याद रखें गिरे बिना कोई चलना नहीं सीखता इसलिए नुकसान और असफलताओं की चिंता किये बिना अपने कार्यां को अंजाम देने की कोशिश करें। आपकी सजगता व सावधानी आपको जीत अवश्य दिलाएगी।

कर्क: (16 जुलाई -15 अगस्त)

स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है जिसे यदि समय रहते नहीं संभाला गया तो आगे चलकर आपको काफी परेशान कर सकता है। जीवन साथी के साथ छोटी-मोटी बाताें को लेकर तनाव उत्पन्न हो सकता है जिसकी वजह से आपको मानसिक तनाव भी हो सकता है।

सिंह: (16 अगस्त -15 सितम्बर)

कार्यक्षेत्र में आपके वेतन में वृद्धि हो सकती है जिसकी वजह से आप अपने भविष्य के लिए उचित रूप में बचत भी कर पाएंगे। अपने आसपास के लोगों का दिल जीतने के लिए आपको अपनी कटु वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। कार्य संबंधी आपको विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है।

कन्या: (16 सितम्बर -15 अक्तूबर)

आज बनते-बनते कार्यों में अवरोधों का सामना करना पड़ेगा। किसी आपसी जन का व्यवहार पीड़ा भी पहुंचा सकता है। जोखिम उठाने की दृष्टि से आज का दिन प्रतिकूल है इस बात का भी ध्यान रखें। कार्यवश यात्रा हो सकती है और यह यात्रा आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी।

तुला: (16 अक्तूबर -15 नवम्बर)

अपने अन्तर्मुखी स्वभाव के कारण आपको अपनी बात लोगाें के सामने कहने में परेशानी महसूस होगी। अत्यधिक खर्चे के कारण अपने लिए बचत करने में आपको कठिनाईयां महसूस होगी। इस समय किसी भी तरह का लेन देन आपके लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है।

वृश्‍िचक: (16 नवम्बर -15 दिसम्बर)

आपकी जितनी भी इच्छाएं और महत्वकाक्षाएं है वह जल्दी ही पूर्ण हाेंगी। कार्यक्षेत्र से संबंधित छोटे-मोटे कार्यों में आपको मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन इस समय की गई मेहनत का फल बहुत मीठा साबित होगा। कार्यक्षेत्र में

आपके अधिकारी और सहकर्मी आपकी कार्यशैली को ना सिर्फ सराहेंगे बल्कि आपका सम्मान भी करेंगे।

धनु: (16 दिसम्बर -13 जनवरी)

आज व्यर्थ की उलझनें बन सकती हैं। पूंजी निवेश संबंधी योजनाओं को आज के लिए स्थगित ही रखना चाहिए। आवेश में आकर लिए गये निर्णय खिलाफ जा सकते हैं। किसी बात या स्थिति को लेकर मन खिन्न हो सकता है। नौकरी, व्यवसाय आदि के क्षेत्र में भी तनाव बना रहेगा।

मकर: (14 जनवरी -11 फरवरी)

आज महत्वपूर्ण कार्यों को अपरान्ह तक के लिए पेंडिंग में डालना आपके लिए शुभ रहेगा। उसके बाद स्वतः रूके कार्य बनना प्रारम्भ हो जायेंगे। किसी ऐसे व्यक्ति से भेंट हो सकती है जो आपके लिए काफी महत्वपूर्ण सिद्ध हो। प्रेम संबंधों में अवरोधाें का सामना करना पड़ सकता है।

कुम्भ: (12 फरवरी -13 मार्च)

यदि आप कंस्ट्रक्‍शन का कार्य कर रहे हैं तो आप जिस नयी परियोजना की योजना बना रहे हैं उसके लिए आपको लोन लेने की आवश्‍यकता पड़ सकती है। धन के प्रति सावधान रहें क्योंकि आपकी अत्यधिक खर्च की प्रवृत्ति आपके लिए परेशानी पैदा कर सकती है। अपने कार्य में आगे निकलने के लिए आप हर संभव प्रयास करेंगे।

मीन: (14 मार्च -13 अप्रैल)

आज प्रोफेशनल गतिविधियां प्रमुख होंगी। यदि आप पब्लिक रिलेशन से जुडे़ हैं तो आप स्वयं के लिए बहुत अच्छा करेंगे। एक छात्र के रूप में आपका कठिन परिश्रम आपको बहुत अच्छे फल प्रदान करेगा। आप बहुत अधिक सामाजिक भी होंगे और कुछ रूचिकर मित्रता होने की भी संभावना है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भविष्य फल, राशि, राशि फल, पंडित अजय भाम्बी, कुंभ, मेष, कन्याय, धनु, मकर, कर्क, मिथुन, सिंह
OUTLOOK 12 July, 2016
Advertisement