Advertisement
03 March 2017

आपका आज का भविष्यफल

google

मेष: (14 अप्रैल - 14 मई)

उन योजनाओं पर काम न करें जिनमें नाहक समय और ऊर्जा नष्ट हो रही है। साथ ही उन लोगों से भी बचें जिनकी योजना सिर्फ ख्यालों में है। आपका भाग्य और कर्म दोनों आपका साथ देने के मूड में है इसलिए बिना समय गवाएं अपने कार्यों को पूर्ण करने की कोशिश करें।

वृष: (15 मई - 15 जून)

Advertisement

आपको कुछ ऐसे अवसर प्राप्त होंगे जिनकी आपको पिछले काफी समय से तलाश थी। अगर विदेश में अपनी जड़ें जमाना चाहते हैं तो इस दिशा में भी आपको सफलता प्राप्त होगी। अधिकारियों, सहयोगियों के साथ सुन्दर तालमेल देखने को मिलेगा।

मिथुन: ( 16 जून - 15 जुलाई)

आज आप कोई महत्वपूर्ण मुकदमा जीत सकते हैं जो बहुत लम्बे समय से तनाव का कारण बना हुआ था। दुश्मनी जो पिछले काफी समय से आपको परेशान कर रही थी आपकी तरफ से दृढ़ प्रयास होने के कारण अब धीरे-धीरे समाप्त हो जायेगी। विरोध में केवल आप ही जीतेंगे क्योंकि लोग आपके पक्ष में आयेंगे।

कर्क: (16 जुलाई - 15 अगस्त)

ग्रहों की अनुकूलता के कारण जिस भी तरह के बदलाव आप अपनी जिंदगी में करना चाहते थे उसके लिए यह समय एकदम उचित है इसलिए बिना समय गंवाएं अपनी योजनाओं को अंजाम देना शुरू कर दीजिए। धन संबंधी कार्यों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा।

सिंह: (16 अगस्त - 15 सितम्बर)

छात्रों का दिल पढ़ाई में खूब लगेगा और जो छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं उन्हें सफलता प्राप्त होगी। धर्म - कर्म के कार्य करेंगे जिससे आपके मन को संतुष्टि प्राप्त होगी। किसी स्वजन के माध्यम से शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है।

कन्या: (16 सितम्बर - 15 अक्तूबर)

आज छात्रों को अपने भविष्य की योजना पर सावधानीपूर्वक विचार करना चाहिए जिससे एक विचारणीय कदम सही दिशा में उठाया जा सके। कार्य को हल करने के तर्क-वितर्क में आपका कोई साथी आपको कुछ बतायेगा जिससे आपको अपनी वर्तमान परियोजना को अच्छी प्रकार चलाने के लिए फैसला लेने में मदद मिलेगी।

तुला: (16 अक्तूबर - 15 नवम्बर)

आज के दिन आप जिस भी कार्य में हाथ डालेंगे वहां आपको सफलता ही प्राप्त होगी इसलिए समय का सदुपयोग कीजिये और अपनी उन्नति के लिए मार्ग प्रशस्त कीजिये। प्रेम-प्रंसग के शादी तक पहुंचने के संकेत हैं। अपने बड़ों की बात को तव्वजों अवश्य दे वरना वह नाराज हो सकते है।

वृश्चिक: (16 नवम्बर - 15 दिसम्बर)

आज भाग्य का भरपूर सहयोग बना रहेगा। यदि आयात-निर्यात के सिलसिले में विदेश से जुड़े हैं तो यह स्थिति आपको इस दिशा में भी सफलता प्रदान करती है। वर्तमान नौकरी, व्यवसाय में तमाम अवरोधों के बावजूद भी आपकी स्थिति मजबूत बनी रहेगी।

धनु: (16 दिसम्बर - 13 जनवरी)

अपने बच्चों के अच्छे रिजल्ट की वजह से आप बेहद खुश हांेगे। वाहन का प्रयोग करते समय सावधानी बरतें। अगर आप कोई नया वाहन लेने की सोच रहे हैं तो उसे थोड़े समय के लिए टाल दें। प्रेम संबंधों के लिए भी समय बहुत अच्छा नहीं है।

मकर: (14 जनवरी - 11 फरवरी)

आप कार्य स्थल पर एक दूसरे को काटने के पैटर्न से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार होंगे और कठिनाईयों में से एक विजेता की तरह बाहर आयेंगे। सभी प्रकार के संकटों से निपटनें के लिए आप हर संभव प्रयास करेंगे और अपने लिए एक जगह बनाने में सफल रहेंगे।

कुम्भ: (12 फरवरी - 13 मार्च)

मित्रों की सहायता से आप अपनी आर्थिक परेशानियों को दूर कर पाएंगे। मानसिक तनावों से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के साथ बिताने की कोशिश करें। अपनी व्यक्तिगत बातें किसी को भी ना बताएं चाहे वह आपका कितना भी करीबी क्यों ना हो।

मीन: (14 मार्च - 13 अप्रैल)

व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग बन रहे हैं। किसी पुराने मित्र से अचानक मुलाकात हो सकती है जिससे आपको काफी प्रसन्नता होगी। आज कोई ऐसी शुभ सूचना आपको प्राप्त हो सकती है जो आपकी जिंदगी के रूख को मोड़कर रख देगी। अपनी दूरदर्शिता के कारण आपको प्रत्येक कार्य में सफलता प्राप्त होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मेष, मिथुन, कुंभ, कन्या, पंडित अजय भाम्बी
OUTLOOK 03 March, 2017
Advertisement