आपका आज का भविष्यफल
मेष: (14 अप्रैल - 14 मई)
कार्य स्थल पर व्यस्त और लाभदायक दिन है। आप जिन लोगों से मिलेंगे उनसे आपको सुखद प्रतिक्रिया प्राप्त होंगी। यदि आप नई नौकरी की तलाश में हैं तो आपको उपयुक्त ऑफर प्राप्त होगा। जो लोग विदेश बसने के इच्छुक हैं उनकी यह इच्छा जल्दी ही पूर्ण होगी।
वृष: (15 मई - 15 जून)
आज आपको अपने सगे संबंधियों का सहयोग प्राप्त हो सकता है। जो लोग अविवाहित हैं उनके विवाह के पूर्ण योग बने हुए हैं और जो लोग अपने प्रेम संबंधों को विवाह में बदलने की सोच रहे हैं उनके लिए यह समय बहुत अच्छा है। जो लोग लेंग्वेज कोर्स करना चाहते हैं उनके लिए समय अनुकूल है।
मिथुन: ( 16 जून - 15 जुलाई)
आज आप अपनी बुद्धिमत्ता का प्रयोग करके उन योजनाओं को अमल में ला सकते हैं जिनमें पिछले कुछ समय से धूल जमीं थी। घर के बड़े बुजुर्गों का सहयोग व आशीर्वाद आपको प्राप्त होगा। व्यर्थ के कामों में खुद को उलझाने से बचाएं अन्यथा सिवाय मानसिक परेशानियों और निराशा के कुछ और हाथ नहीं लगेगा।
कर्क: (16 जुलाई - 15 अगस्त)
आपके प्रभाव क्षेत्र में वृद्धि होगी और आपके अधिकारियों की दृष्टि में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। बड़े-बड़े प्रबंधों में आपको सम्मलित किया जाएगा और जल्दी ही आपकी पदोन्नति के भी योग बन रहे हैं। लोग आप से संपर्क बनाने के लिए काफी उन्मुख दिखाई देंगे।
सिंह: (16 अगस्त - 15 सितंबर)
अपने जीवनसाथी के सद्व्यवहार के कारण आपके मन में उनके लिए आदर भाव रहेगा और आपका रिश्ता पहले से अधिक मधुर होगा। अगर आप अपनी योजनाओं के तहत काम करेंगे तो आपको मनचाहे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी।
कन्या: (16 सितंबर - 15 अक्टूबर)
कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ थोड़ा मनमुटाव हो सकता है परंतु यदि आप थोड़ी विनम्रता और सूझबूझ से काम लेंगे तो उस मनमुटाव को अवश्य दूर कर पाएंगे। जिस पदोन्नति का आपको लंबे समय से इंतजार था वह अब आपको जल्दी ही प्राप्त होगी।
तुला: (16 अक्टूबर - 15 नवंबर)
जो लोग रचनात्मक कार्यों जैसे - साहित्य, संगीत, एक्टिंग, डांसिंग, मॉडलिंग, स्पोर्टस आदि से जुड़े हैं तो वे अपनी प्रतिभा के बल पर उस मुकाम को हासिल कर पाएंगे जिसके कारण उन्हें समाज में एक नई पहचान मिलेगी। आर्थिक क्षेत्र में किए गए प्रयास बहुत सुखद परिणाम देंगे।
वृश्चिक: (16 नवंबर - 15 दिसंबर)
भावनात्मक होकर कोई भी ऐसा निर्णय ना लें जिसकी वजह से भविष्य में आपको पछतावे का सामना करना पड़े। आर्थिक मामलों में जो परेशानियां आ रही थी वह दूर होती दिखाई देंगी। कितनी भी परेशानियां आपके सामने क्यों ना आएं अपने आत्मविश्वास में कमीं ना आने दें।
धनु: (16 दिसंबर - 13 जनवरी)
आज बच्चे पढ़ाई में आपकी सलाह ले सकते हैं इसलिए उनसे सहयोग करें। आज दिन में रोमांटिक अनुभव का आनंद उठाएं क्योंकि यह आपके लिए मनोरंजन और आमोद-प्रमोद से भरा होगा। कार्यक्षेत्र में योजनाएं बनाकर आगे बढेंगे तो निश्चित रूप से आपको सफलता प्राप्त होगी।
मकर: (14 जनवरी - 11 फरवरी)
पेट संबधी तकलीफें थोड़ा परेशान कर सकती हैं। किसी भी प्रकार के लेन-देन को थोडी़ देर के लिए टाल देना हितकारी सिद्ध होगा। किसी पर भी अंधा विश्वास ना करें अन्यथा बिना बात के परेशानी खड़ी हो सकती है। पारिवारिक व्यवसाय में चल रहे नुकसान को आप एक बार फिर से नफा में बदल पाएंगे।
कुंभ: (12 फरवरी - 13 मार्च)
आपके आस-पास की नकारात्मक परिस्थितियां आपको मानसिक तनाव दे सकती हैं। आज आप जल्दबाजी में कुछ ऐसे निर्णय ले सकते हैं जिनकी वजह से आपको मानसिक तनाव हो सकता है। व्यवसाय में आप अपने प्रतियोगियों को पीछे छोड़ अपने व्यापार को प्रगति की ओर ले जा सकेंगे।
मीन: (14 मार्च - 13 अप्रैल)
आज आपको किसी और की गलती का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है इसलिए अपने आसपास के लोगों व माहौल पर पूरी तरह से नजर रखें। व्यर्थ के वाद-विवाद से खुद को दूर रखें अन्यथा यह वाद-विवाद भविष्य में भयंकर लड़ाई-झगड़े का रूप ले सकता है।