Advertisement
22 July 2016

आपका आज का भविष्यफल

गूगल

 

मेष: (14 अप्रैल - 14 मई)

आने वाला समय थोड़ा तनावपूर्ण हो सकता है। आपके आसपास के लोग कार्यों को लेकर आपको गुमराह करने की कोशिश कर सकते हैं। अपने आसपास की परिस्थितियों को नियंत्रण में करने से पहले आप को खुद के मन को नियंत्रित करना होगा।

Advertisement

वृष: (15 मई - 15 जून)

आज उन कार्यों में हाथ डालने का मन होगा जिनमें पहले न केवल दिक्कतें आती थी बल्कि मनोबल भी डांवाडोल रहता था। आपके संपर्क के दायरे का भी व्यापक विस्तार होगा। ऐसे व्यक्तियों के साथ मुलाकातें होंगी जो आपके कार्यों को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे।

मिथुन: ( 16 जून - 15 जुलाई)

व्यवसाय में आगे बढ़ने के लिए आपको इस बात पर ध्यान देना होगा कि वह कौन से क्षेत्र हैं जिनपर आपको कार्य कर आगे बढ़ना है। आज आपको किसी मित्र के जरिये कोई ऐसी बात पता चल सकती है जो कॅरिअर में आगे बढ़ने में आपके लिए मददगार सिद्ध हो।

कर्क: (16 जुलाई - 15 अगस्त)

जल्दी ही आपको कोई ऐसी सूचना मिलेगी या कार्य बनेगा जिसकी आपको काफी लम्बे समय से तलाश थी। अभी तक जितनी भी योजनाएं आपने बनाई थी उन योजनाओं के फलीभूत होने का समय आ गया है। आपके विरोधी चाहकर भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे।

सिंह: (16 अगस्त - 15 सितंबर)

अभी तक आपने जितनी भी गलतियां की थी उन सब पर काबू पाने का मौका मिलेगा। लोग आपकी कार्यशैली देखकर प्रभावित होंगे तथा आपके हुनर को देखकर उससे कुछ सीखने की कोशिश करेंगे। अपने प्रेमी के साथ आपके संबंध अच्छे होंगे तथा आप खुद को भावनात्मक रूप से काफी सशक्त महसूस करेंगे।

कन्या: (16 सितंबर - 15 अक्टूबर)

छात्रों को अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए अपना ध्यान सब जगह से हटाकर सिर्फ और सिर्फ अपनी पढ़ाई में लगा देना चाहिए। आज आपका अत्यधिक समय सामाजिक सम्मेलनों में शरीक होने में बीत सकता है। जीवनसाथी की तरफ से पूर्ण समर्थन प्राप्त होगा।

तुला: (16 अक्टूबर - 15 नवंबर)

परीक्षा, प्रतियोगिताओं में आज आपको सफलता प्राप्त होगी। कार्यक्षेत्र में जब आपके अधिकारी व सहकर्मी आपकी प्रतिभाओं को सराहेंगे तब आप खुद को सम्मानित महसूस करेंगे। व्यापारियों को व्यवसाय में लाभ होगा और आपने अब तक जितनी भी योजनाएं बनाई हैं उनमें आपको सफलता प्राप्त होगी।

वृश्चिक: (16 नवंबर - 15 दिसंबर)

कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों के साथ आपके कुछ नए संबंध बन सकते हैं जो आपकी उन्नति के लिए लाभदायक सिद्ध होंगे। प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ेगी तथा आपको उनका पूर्ण समर्थन प्राप्त होगा। यदि घर में कुछ नया काम करवाने की सोच रहे हैं तो आज का दिन अनुकूल है।

धनु: (16 दिसम्बर - 13 जनवरी)

मेहनत के अनुरूप अपेक्षित परिणाम प्राप्त करने के लिए आपको काफी जद्दोजहद करनी पड़ सकती है। धन के अपव्यय के संकेत भी काफी प्रबल हैं और इस मुद्दे पर विचार भी करना चाहिए। विरोधियों के षडयंत्र के प्रति भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। आंखों से संबंधित रोग परेशान कर सकते हैं।

मकर: (14 जनवरी - 11 फरवरी)

स्वास्थ्य को लेकर सावधानी रखनी होगी। लंबी चलने वाली बीमारियां फिर से उभरकर सामने आ सकती हैं। जो भी कार्य करें बिना किसी टाल-मटोल के दिल लगाकर करें वरना नुकसान हो सकता है। आपके आसपास के लोग आपसे सहायता मांग सकते हैं।

कुम्भ: (12 फरवरी - 13 मार्च)

यदि कोर्ट - कचहरी में कोई मामला चल रहा है तो आज उनका फैसला आपके पक्ष में हो सकता है। कोई पूराना भू-संपत्ति संबंधी कानूनी विवाद आपके सामने उभरकर आ सकता है जो आपको थोड़ा मानसिक तनाव देगा लेकिन कल तक परिस्थितियां आपके नियंत्रण में आ जाएंगी।

मीन: (14 मार्च - 13 अप्रैल)

आज आपको आगे बढ़ने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। हर चुनौती एक नया अवसर प्रदान करती है। अगर इस बात को गहराई से समझेंगे तो आप अपने प्रयत्नों से अपने मार्ग को प्रशस्त करने में सफल रहेंगे। अगर कोई स्थानान्तरण या पद के इच्छुक हैं तो अपने प्रयत्नों में तेजी लाएं, आपको सफलता प्राप्त होगी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दैनिक भविष्यफल, राशिफल, पंडित अजय भाम्बी, मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, धनु, वृश्चिक, मकर, कुम्‍भ, मीन
OUTLOOK 22 July, 2016
Advertisement