Advertisement
17 April 2025

ऑस्ट्रेलिया में शर्मनाक हार के बाद सपोर्ट स्टाफ पर गिरी गाज! बीसीसीआई ने कई को दिखाया बाहर का रास्ता

इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाने और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्टाफ में बड़े बदलाव किए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने सहायक कोच अभिषेक नायर को उनके कार्यकाल के महज आठ महीने बाद ही हटा दिया है।

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने उन सभी सपोर्ट स्टाफ सदस्यों को नोटिस भेजा है, जो पिछले तीन वर्षों से टीम के साथ जुड़े हुए हैं। इस आदेश की चपेट में फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई भी आ गए हैं।

टी दिलीप, जो फील्डिंग मेडल देने जैसी नवाचारों के लिए चर्चित रहे, और सोहम देसाई, जो तीन साल से टीम के साथ जुड़े थे, को सेवा से मुक्त कर दिया गया है। हालांकि बीसीसीआई ने अब तक इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन संभावना है कि इंग्लैंड दौरे से पहले इसकी पुष्टि कर दी जाएगी।

Advertisement

वहीं, पूर्व सौराष्ट्र बल्लेबाज़ सितांशु कोटक पहले से ही टीम के साथ जुड़े हुए हैं और रयान टेन डोशेटे अपनी भूमिका में बने रहेंगे। ट्रेनर की भूमिका अब एड्रियन ले रूक्स निभाएंगे, जो फिलहाल पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हैं और इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और भारतीय टीम के साथ भी काम कर चुके हैं। वे आईपीएल 2025 के बाद टीम से जुड़ेंगे।

एक बीसीसीआई सूत्र नेद इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "नायर, दिलीप और सोहम को पिछले हफ्ते ही इस बारे में सूचित कर दिया गया है। भारतीय बोर्ड फिलहाल किसी नए को नियुक्त नहीं करेगा।"

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में 2018-19 और 2020-21 में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। इस बार भी पर्थ टेस्ट में बड़ी जीत से शुरुआत की गई थी, लेकिन इसके बाद टीम लड़खड़ा गई। एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट में 10 विकेट से हार, ब्रिसबेन में ड्रॉ, मेलबर्न में 184 रनों की करारी शिकस्त और अंत में सिडनी में छह विकेट से हार ने सीरीज भारत के हाथों से छीन ली।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Indian cricket team, BCCI, Support staff, Abhishek Nayar, T Dilip, Soham Desai, Adrian le Roux, Border-Gavaskar Trophy, Test series loss, Team reshuffle
OUTLOOK 17 April, 2025
Advertisement