Advertisement
02 November 2016

हार्दिक पंड्या को टेस्ट टीम में जगह, इशांत की वापसी

फाइल फोटो PTI

लोकेश राहुल, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार को फिटनेस संबंधी मुद्दों के कारण टीम में जगह नहीं मिली है जबकि बल्लेबाज रोहित शर्मा भी जांघ की चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। रोहित को सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर टेस्ट में अर्धशतक जड़ने वाले अनुभवी सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को टीम में बरकरार रखा गया है। करूण नायर रिजर्व बल्लेबाज हैं जबकि जयंत यादव टीम में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अमित मिश्रा के बाद चौथे स्पिनर होंगे।

तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है। अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय पहली पसंद हैं। एमएसके प्रसाद की अगुआई वाली चयन समिति को सबसे अधिक सवाल पंड्या को टीम में शामिल करने के संदर्भ में पूछे गए। प्रसाद ने कहा कि पंड्या की आलराउंड क्षमता और राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारत ए की ओर से खेलते हुए रवैये में बदलाव उनके पक्ष में गया। प्रसाद ने मीडियाकर्मियों से कहा, अगर आप हार्दिक पंड्या को देखो तो उसकी गति में इजाफा हुआ है। वह अब संयमी हो गया है। एकदिवसीय श्रृंखला में उसने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और ए टीम के आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भी।

Advertisement

प्रसाद ने स्वीकार किया कि पंड्या भारत के गिने-चुने तेज गेंदबाजी आलराउंडरों में से एक है। उन्होंने कहा, हम सभी कपिल देव के बाद आलराउंडर ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। अगर हम तीन स्पिनरों के साथ खेलते हैं तो वह दूसरा तेज गेंदबाज हो सकता है और बल्लेबाजी भी कर सकता है। पंड्या के रवैये के बारे में पूछने पर प्रसाद ने कहा, हम सभी को पता है कि वह कुछ आक्रामक है। लेकिन उसने राहुल द्रविड़ और मुख्य कोच अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में इस पर काम किया है।

इंदौर में अंतिम टेस्ट के लिए स्टैंडबाय के रूप में शामिल किए गए करूण के बारे में पूछने पर प्रसाद ने कहा, हम पिछले एक या दो साल से उसे निखार रहे हैं। चयन समिति के अध्यक्ष ने कहा कि भुवनेश्वर कुमार पीठ की चोट से उबर गए हैं लेकिन चयन समिति चाहती है कि उत्तर प्रदेश का यह तेज गेंदबाज कम से कम एक रणजी मैच खेले और मैच फिटनेस साबित करे। राहुल (मांसपेशियों में खिंचाव) और शिखर धवन के साथ भी ऐसा ही है। रोहित के संदर्भ में उन्होंने कहा, रोहित को चोट लगी है। इससे उबरने में छह से आठ हफ्ते लग सकते है और उसे सर्जरी भी करानी पड़ सकती है।

प्रसाद ने कहा कि स्टुअर्ट बिन्नी के नाम पर भी चर्चा की गई लेकिन समिति का मानना है कि गति में इजाफे के साथ पंड्या बेहतर गेंदबाज हैं। उन्होंने कहा, हार्दिक स्टुअर्ट से बेहतर गेंदबाज है।

टीम इस प्रकार है :विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, गौतम गंभीर, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, करूण नायर, हार्दिक पंड्या, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अमित मिश्रा, उमेश यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जयंत यादव।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: हार्दिक पंड्या, टेस्ट टीम
OUTLOOK 02 November, 2016
Advertisement