भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने फिर लगाया गोल्ड पर निशाना, 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के डबल ट्रैप स्पर्धा में हासिल किया स्वर्ण पदक
बिहार के जमुई से भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने 64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया है। रविवार को पटियाला में आयोजित इस प्रतियोगिता में उन्होंने डबल ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया है। ये उनका बिहार के लिए दूसरा गोल्ड मेडल है। श्रेयसी की इस कामयाबी के लिए बिहार के कई दलों के नेताओं ने उन्हें बधाई दी है।
जेडीयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने ट्वीट किया कि राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज़ व जमुई विधायक सुश्री श्रेयसी सिंह जी ने 64वें राष्ट्रीय निशानेबाज़ी चैंपियनशिप के डबल ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर एक बार फिर से बिहार का नाम रोशन किया है। इस शानदार जीत पर श्रेयसी जी को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।
बिहार सरकार के मंत्री संजय कुमार झा ने भी श्रेयसी को इस कामयाबी के लिए शुभकामनाएं दी है। उन्होंने लिखा कि माननीय विधायक एवं निशानेबाज श्रेयसी सिंह जी को 64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई। आपने इस उपलब्धि से बिहार को गौरवान्वित किया है। हमेशा ऐसे ही चमकते रहे और हमारे युवा मित्रों को प्रेरित करते रहें। मेरी शुभकामनाएं।
चिराग पासवान ने भी ट्वीट करके श्रेयसी सिंह को बधाई दी है। उन्होंने लिखा, 'जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह को पंजाब के पटियाला में 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप की डबल ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।'
बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी ट्वीट किया, पंजाब के पटियाला में हो रहे 64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज़ एवं जमुई विधायक सुश्री श्रेयसी सिंह जी ने डबल ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर एक बार फिर बिहार का भी नाम रोशन किया है। इस शानदार जीत पर श्रेयसी जी को हार्दिक बधाई।
इससे पहले श्रेयसी सिंह ने भी अपनी जीत को लेकर ट्वीट किया, '64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के डबल ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया। शूटर शगुन चौधरी को इस स्पर्धा में दूसरा कांस्य पदक जीतने पर बधाई। सभी मित्रगण और परिवार के सदस्यों को भी उनके असीम प्रेम और सहयोग के लिए धन्यवाद। टीम मानव रचना को भी विशेष धन्यवाद।'
बता दें कि जमुई की विधायक श्रेयशी सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह और बांका की पूर्व सांसद पुतुल कुमारी की बेटी हैं। पिछले साल हुई विधानसभा चुनाव मं श्रेयसी ने आरजेडी के विजय प्रकाश को करीब 41 हजार वोटों से हराया था। श्रेयसी अपने खेल के साथ-साथ पार्टी की जिम्मेदारियां भी बहुत अच्छे तरीके से निभाती हैं।