Advertisement
01 March 2025

चैंपियंस ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका! एक और खिलाड़ी हुआ चोटिल

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुए आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट भारत या न्यूजीलैंड के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल से बाहर रह सकते हैं।

शॉर्ट ने बारिश के कारण रद्द हुए मैच में 15 गेंद में 20 रन बनाये। उन्हें अजमतुल्लाह उमरजइ ने पवेलियन भेजा था।

आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने आस्ट्रेलियाई एसोसिएट प्रेस से कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि वह पूरी तरह फिट नहीं है। हमने देखा कि वह ठीक से मूवमेंट नहीं कर पा रहा था। अगले मैच में उसका रिकवर हो पाना मुश्किल होगा।’’
 
आस्ट्रेलियाई टीम आक्रामक बल्लेबाज जैक फ्रेसर मैकगुर्क को उतार सकता है हालांकि श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में दो वनडे में वह नाकाम रहे थे ।

हरफनमौला आरोन हार्डी भी एक विकल्प हो सकते हैं ।

Advertisement

आस्ट्रेलिया का सामना मंगलवार को सेमीफाइनल में दुबई में भारत से या बुधवार को लाहौर में न्यूजीलैंड से हो सकता है । भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी ग्रुप मैच के बाद ही यह तय होगा ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Champions trophy, CT 25, Australia in CT 2025, Pakistan, Matthu Short
OUTLOOK 01 March, 2025
Advertisement