Advertisement
03 February 2025

चैंपियंस ट्रॉफी: भारत-पाकिस्तान का देखना है मैच? सोमवार से बिक्री शुरू, इतनी है टिकेट की कीमत

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के ग्रुप चरण के तीन मैचों और दुबई में होने वाले पहले सेमीफाइनल के लिए टिकटों की बिक्री सोमवार शाम से शुरू हो जायेगी. चैंपियंस ट्रॉफी का यह सत्र 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में आयोजित होगा.

भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा.

टिकटों की कीमत 125 एईडी (लगभग 2,900 रुपये) से शुरू होगी. टिकट शाम साढ़े पांच बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे. कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले 10 मैचों के लिए टिकटों की बिक्री पिछले सप्ताह शुरू हो चुकी है.

आईसीसी ने कहा , ‘‘ नौ मार्च (रविवार) को होने वाले फाइनल मैच के टिकट दुबई में पहले सेमीफाइनल के खत्म होने के बाद जारी किए जाएंगे.’’ चैंपियंस ट्रॉफी में दुनिया की शीर्ष आठ टीमें भाग लेंगी। ये टीम 19 दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में 15 मैचों में प्रतिस्पर्धा करेगी.
Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India vs pakistan, Champions trophy ticket, Champions trophy, CT 2025, BCCI, ICC
OUTLOOK 03 February, 2025
Advertisement