Advertisement
09 August 2015

दक्षिण अफ्रीका के 10 खिलाड़‍ियों को फूड प्‍वाइजनिंग

भारत 'ए' के हाथों आठ विकेट की हार के दौरान 108 रन की पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि काक को मैच के बाद शहर के अस्पताल में ले जाया गया जबकि तीन अन्य को मैच के दौरान अस्पताल भेजना पड़ा। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि फिलहाल उसके 10 खिलाड़ी अस्पताल में हैं। मिली जानकारी के अनुसार, रात को आधी टीम के बीमार हो जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को अंतिम एकादश में असंतुलित टीम के साथ खेलना पड़ा था। सिर्फ चार मुख्य गेंदबाज थे जबकि डीन एल्गर और खाया जोंदो ने बाकी ओवर किए।

विज्ञप्ति में कहा गया, रीजा हेंडिक्स, जोंदो और एमथोकोजिसी शेजी बीमार खिलाडि़यों की सूची में शामिल थे लेकिन उन्हें खेलना पड़ा क्योंकि कोई और उपलब्ध नहीं था लेकिन इन सभी को मैच के दौरान अस्पताल जाना पड़ा। डि काक के साथ भी एेसा ही हुआ जिन्हें मैच के बाद अस्पताल ले जाना पड़ा। डि काक को भारत आने के 24 घंटे से भी कम समय में मैदान पर उतरना पड़ा क्योंकि उनके छह साथी खिलाड़ी बीमार थे। खिलाडि़यों के अस्वस्थ होने के कारण भारत 'ए' कल यहां आस्टेलिया 'ए' के खिलाफ होने वाले त्रिाकोणीय श्रृंखला के मैच में दक्षिण अफ्रीका 'ए' की जगह खेलेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दक्षिण अफ्रीका ए, खिलाड़ी बीमार, फूड प्‍वाइजनिंग, चेन्‍नई, क्रिकेट
OUTLOOK 09 August, 2015
Advertisement