Advertisement
29 October 2019

घरेलू क्रिकेटर्स के लिए जल्द ही लागू किया जाएगा कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम: गांगुली

File Photo

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि घरेलू क्रिकेटर्स के लिए जल्द ही कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम लागू किया जा सकता है। इससे हजारों खिलाड़ियों को आर्थिक रूप से सुरक्षा मिलेगी। गांगुली ने कहा, ‘घरेलू क्रिकेटर्स के लिए आर्थिक स्थिति महत्वपूर्ण है। मैं उनकी मैच फीस को बढ़ाना चाहता हूं।’ बीसीसीआई अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स के कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम की तरह घरेलू क्रिकेटर्स के लिए भी सुरक्षित और व्यवस्थित भुगतान प्रणाली लाना चाहते हैं। गांगुली ने कहा, ‘हम प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों के लिए एक कॉन्ट्रेक्ट सिस्टम लाएंगे। हम नई वित्त समिति से एक कॉन्ट्रेक्ट सिस्टम बनाने को कहेंगे।’

‘प्रक्रिया में लगभग दो सप्ताह लगेंगे’

बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, ‘अभी मुझे पद संभाले चार-पांच दिन हुए हैं। इसी बीच दिवाली की छुट्टी थी। कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम का आकलन करने और फैसला में लगभग दो सप्ताह लगेंगे।’ अभी एक घरेलू क्रिकेटर सालाना 25 से 30 लाख रुपए कमाता है। यह राशि उनके द्वारा खेले गए मैचों की संख्या से तय होती है। प्रथम श्रेणी में प्रति मैच 35 हजार रुपए फीस दी जाती है। इसमें दैनिक भत्ते शामिल नहीं होते। साथ ही बीसीसीआई मैच के प्रसारम अधिकारिों से मिलने वाली राशि का 13 फीसदी भुगतान घरेलू क्रिकेटर्स को करता है।

Advertisement

‘बांग्लादेश डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए तैयार हो सकता है’

गांगुली ने उम्मीद जताई है कि बांग्लादेश डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए तैयार हो जाएगा। दोनों देशों के बीच दो टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 से 26 नवंबर तक कोलकाता के ईडन गार्डेन्स पर खेला जाएगा। बीसीसीआई ने इस मैच को डे-नाइट टेस्ट के तौर पर खेलने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है। बांग्लादेश ने इसके जवाब में कहा है कि हम जल्द ही खिलाड़ियों से चर्चा करके अपना फैसला बीसीसीआई को बता देंगे।

गांगुली ने कहा, ‘मैंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हुसैन से इसे लेकर बात की है। उन्होंने अपनी सहमति जता दी है, वे अब खिलाड़ियों से बात कर फैसला बताएंगे। मुझे उम्मीद है कि वे डे-नाइट टेस्ट खेलना पसंद करेंगे।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: domestic cricket, Sourav Ganguly, first class players
OUTLOOK 29 October, 2019
Advertisement