मुंबई से हारने के बाद विराट बोले, अब हर मैच करो या मरो का मुकाबला
बेंगलुरु के इस हार के बाद 10 मैचों से आठ अंक हैं और प्लेऑफ के लिए उसे अब हर मैच जीतना होगा। मुंबई के अब 11 मैचों में छठी जीत से 12 अंक हो गए हैं। मैच के बाद विराट ने कहा, अब हमारे लिए हर मैच करो या मरो के समान हो गया है। यह स्थिति बहुत चुनौतीपूर्ण है और मुझे इन परिस्थितियों में मजा आता है। अब हम किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरत सकते हैं। विपरीत परिस्थितियों में खिलाड़ी के असली चरित्र की पहचान होती है। मैंने खिलाडिय़ों से कहा था कि जीत-हार चल सकती है, लेकिन उन्हें फील्डिंग में बेहतर प्रदर्शन करना है। इस मैच के दौरान जोरदार फील्डिंग देखने को मिली। मुंबई कीरोन पोलार्ड और जोस बटलर की तूफानी पारियों से बेंगलुरु को हराने में कामयाब रहा। आरसीबी ने लोकेश राहुल नाबाद 68 के जुझारु अर्धशतक की बदौलत चार विकेट पर 151 रन बनाए जिसके जवाब में मुंबई इंडियन्स ने पोलार्ड नाबाद 35 और बटलर नाबाद 29 के बीच पांचवें विकेट की सिर्फ 3 .3 ओवर में 55 रन की अटूट भागीदारी की बदौलत 18 .4 ओवर में चार विकेट पर 153 रन बनाकर जीत दर्ज की। अंबाती रायुडू ने भी 44 रन की उपयोगी पारी खेली। पोलार्ड ने 19 गेंद की अपनी पारी में दो छक्के और तीन चौके मारे जबकि बटलर ने 11 गेंद का सामना करते हुए एक चौका और तीन छक्के जड़े। आरसीबी की ओर से तेज गेंदबाज वरूण आरोन ने 37 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि लेग स्पिनर युजवेंद्र चाहल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 16 रन देकर एक विकेट हासिल किया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।