Advertisement
06 May 2016

दिल्ली को हराकर धोनी की टीम आईपीएल की रेस में बरकरार

दिल्‍ली के कोटला ग्राउंड में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में एक समय ऐसा लग रहा था कि इस बार आईपीएल में चमत्‍कारिक कप्‍तान धोनी का सफर जल्‍द ही खतम हो जाएगा। लेकिन अंतिम ओवरों में पुणे की टीम ने संभल कर खेलते हुए आखिरकार 163 रन के लक्ष्‍य को हासिल कर लिया। दिल्‍ली ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 162 रन बनाए। दिल्‍ली की ओर से डयूमिनी ने 34, करुण नायर ने 32 तथा बिलिंग्‍स ने 24 रनों का योगदान दिया। पुणे की ओर से रजत भाटिया और बोलेंड ने दो दो विकेट लिए। जवाब में पुणे की ओर से अजिंक्‍य रहाणे ने 48 गेंदो में 63 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए। धोनी ने 20 गेंदो में 27 तथा थिसारा परेरा ने 5 गेंदो में ताबड़तोड़ 14 रन बनाए। परेरा ने इमरान ताहिर के 19 वें ओवर में दो छक्‍के लगाकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। इस जीत के साथ धोनी की टीम आईपीएल की खिताबी रेस में बने रहेगी। मैच में अंतिम ओवरों में दिल्‍ली के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी नहीं की और नतीजा मैच उनके हाथों से निकल गया। धोनी की टीम आईपीएल की रेस में बने रहकर और टीमों के लिए खतरनाक हो सकती है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: महेंद्र सिंह धोनी, राइजिंग पुणे सुपरज्‍वाइंटस, दिल्‍ली, आईपीएल की रेस, अजिंक्‍य रहाणे, थिसारा परेरा, mahendra singh dhoni, ajinkya rhane, thisara parera, daredevils, firozshah kotla ground.
OUTLOOK 06 May, 2016
Advertisement