Advertisement
08 May 2018

अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में भारत की कप्तानी करेंगे अजिंक्या रहाणे

file photo

अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलूरू में 14 से 18 जून तक होने वाले एकमात्र टेस्ट में अजिंक्या रहाणे भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करेंगे। विराट कोहली इंग्लैंड में काउंटी खेलने की वजह से इस टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं है। टीम में कोहली का स्थान कर्नाटक के मध्यक्रम के बल्लेबाज करुण नायर लेंगे। मंगलवार को बीसीसीआइ के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने यह घोषणा की।  अफगानिस्तान की टीम का यह पहला टेस्ट मैच है।

26 साल के करुण नायर भारत की ओर से वीरेंद्र सहवाग के बाद तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। इस सत्र में उन्होंने अपने राज्य की टीम की ओर से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी मुकाबलों में 612 रन बनाए हैं। जब अफगानिस्तान के खिलाफ यह ऐतिहासिक टेस्ट मैच होगा तब विराट कोहली सर्रे की ओर से काउंटी खेल रहे होंगे। कोहली का काउंटी खेलने का कारण जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए वहां के मौसम के अनुकूल खुद को ढालना है।

अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए टीम

Advertisement

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मो. शमी, हार्दिक पंड्या, ईशांत शर्मा शार्दुल ठाकुर।

आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैच की सीरीज के लिए टीम

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सुरैश रैना, मनीष पांडे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल और उमेश यादव।

इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल और उमेश यादव।

इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, अंबाति रायडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल और उमेश यादव।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Ajinkya Rahane, India, Afghanistan, cricket, captain, test, series
OUTLOOK 08 May, 2018
Advertisement