Advertisement
03 September 2018

कुक ने की इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा, भारत के खिलाफ खेलेंगे आखिरी टेस्ट

File Photo

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। वह भारत के खिलाफ ओवल में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। कुक ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए अभी तक 12254 रन बनाए हैं।

ओवल में होगा उनका 161वां टेस्ट मैच

उन्होंने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 160 टेस्ट मैच खेले हैं। ओवल टेस्ट उनका 161 टेस्ट मैच होगा। कुक इस दौरान खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। टीम में उनके स्थान को लेकर भी काफी सवाल उठाए जाने लगे थे। भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भी वह रन बनाने में असफल रहे हैं। वह हालांकि एसेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट में खेलते रहेंगे।

Advertisement

बयान जारी कर दी जानकारी

कुक ने एक बयान जारी कर कहा, 'पिछले कुछ महीनों में काफी सोच विचार के बाद मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट मेरे करियर का आखिरी टेस्ट मैच होगा।'

उन्होंने कहा, 'हालांकि यह एक दुख भरा दिन है लेकिन मैं अपने चेहरे पर खुशी के साथ यह बात कह सकता हूं क्योंकि मैं जानता हूं कि मैं अपना सब कुछ दे दिया है और मेरे पास अब देने के लिए कुछ नहीं बचा है।'

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने जो हासिल किया उसके बारे में मैंने कभी विचार भी नहीं किया था। इतने लंबे समय तक इंग्लैंड टीम के दिग्गजों के साथ खेलकर मैं गर्व महसूस कर रहा हूं।' इंग्लैंड के सबसे कामयाब बल्लेबाज ने कहा कि टीम के कुछ साथियों के साथ भविष्य में ड्रेसिंग रूम न शेयर करने का विचार ही मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण है। लेकिन मैं जानता हूं कि यही सही वक्त है।

 खराब फार्म से जूझ रहे हैं कुक

33 वर्षीय कुक ने एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक भी लगाया था। इससे पहले वेस्ट इंडीज के खिलाफ एजबेस्टन में भी कुक ने डबल सेंचुरी जड़ी थी। लेकिन इस बीच उनकी फॉर्म उनसे रूठी ही रही। 2017 से लेकर अब तक उन्होंने सिर्फ तीन हाफ सेंचुरी और दो डबल सेंचुरी लगाईं। भारत के खिलाफ भी सात पारियों में वह सिर्फ दो बार ही 20 से ज्यादा का स्कोर बना पाए हैं।

साउथहम्पटन में सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के बाद कुक के मेंटॉर ग्राहम कूच ने कहा था कि उन्हें कुक के खेल में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है। 

भारत के खिलाफ ही की थी करियर की शुरुआत

कुक ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में भारत के खिलाफ नागपुर में की थी। उन्होंने इस मैच में शतक लगाया था। यह संयोग ही है कि उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच भी भारत के ही खिलाफ होगा।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह फिलहाल छठे स्थान पर हैं। उनसे आगे सचिन तेंडुलकर (15,921), रिकी पोंटिंग (13,378), जैक कालिस (13,289), राहुल द्रविड़ (13,288) और कुमार संगाकारा हैं। कुक के नाम फिलहाल 32 टेस्ट शतक हैं।

कुक ने रेकॉर्ड 59 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी भी की। इसमें 24 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड ने जीत हासिल की। वह माइकल वॉन के बाद इंग्लैंड के सबसे कामयाब कप्तान भी रहे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Alastair Cook, international cricket, fifth test
OUTLOOK 03 September, 2018
Advertisement