Advertisement
16 May 2016

सचिन का एक और रिकार्ड टूटने के कगार पर, एलिएस्‍टर कुक पर सबकी नजर

google

अभी यह रिकार्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 2005 में कोलकाता में पाकिस्‍तान के खिलाफ जब टेस्‍ट में दस हजार बनाए थे, तो उनकी उम्र 31 साल 10 माह थी। लेकिन अब कुक के पास यह रिकार्ड तोड़ने का आसान मौका है। कुक की अभी उम्र 31 साल 5 माह है। अगर वह तीन टेस्‍ट मैचों की इस पूरी सीरीज में भी  36 रन बना लेंगे, तो उनके नाम सबसे कम उम्र में टेस्‍ट में दस हजार रन बनाने का रिकार्ड हो जाएगा। कुक अभी जिस तरह की बैटिंग कर रहे हैं उससे लगता है कि वह 36 रन पहले टेस्‍ट में ही बना लेंगे।  इस रिकार्ड को तोड़ने के साथ ही कुक के नाम एक और उपलब्धि शामिल हो जाएगी। अभी तक टेस्‍ट इ्रतिहस में ब्रिटेन का कोई भी बल्‍लेबाज 10000 रनों का आंकड़ा पार नहीं किया है। कुक 10000 रन बनाकर ऐसा करने वाले पहले ब्रिटिश बल्‍लेबाज बन सकते हैं। उल्‍लेखनीय है कि टेस्‍ट इतिहास में पहली बार दस हजार रनों का आंकड़ा भारत के महानतम बल्‍लेबाज सुनील मनोहर गावस्‍कर ने पार किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: श्रीलंका, ब्रिटिश सलामी बल्‍लेबाज, एलिएस्‍टर कुक, सचिन तेंदुलकर, दस हजार रन, sachin tendulkar, alistair cook, fastest 10000 runs.
OUTLOOK 16 May, 2016
Advertisement