28 June 2017
विराट कोहली को सबक सिखाएगा ये इंजीनियर
नासिक में रहने वाले उपेन्द्र नाथ स्वामी पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर हैं। वह एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते हैं और चाहते हैं कि वह भारतीय टीम के हेड कोच बनें। इसके लिए बाकायदा उन्होंने आवेदन भी किया है। वह घमंडी विराट को सही ट्रैक पर लाना चाहते हैं। स्वामी को लगता कि कोहली के व्यवहार के चलते ही अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के कोच का पद छोड़ा है। हालांकि लाखों भारतीयों को भी ऐसा ही लगता है।
बीसीसीआई को भेजे गए अपने बायोडेटा में स्वामी ने लिखा है कि क्रिकेट सलाहकार समिति जिसे भी कोच बनाएगी, कोहली उनके साथ खराब व्यवहार करेंगे। यही वजह है कि क्रिकेट की कोई पृष्ठभूमि न होने के बाद भी वह सब मैनेज कर लेंगे क्योंकि उन्हें घमंडी व्यवहार से मैनेज करना आता है।